PDP Candidate List: पीडीपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, महबूबा मुफ्ती ने बेटी इल्तिजा को बिजबेहरा से उतारा

PDP Candidate List: महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है। इल्तिजा को महबूबा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

PDP Candidate List

पीडीपी की की पहली लिस्ट जारी

मुख्य बातें
  • 2014 के बाद जम्मू कश्मीर में पहला चुनाव
  • 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहला चुनाव
  • पीडीपी ने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

PDP Candidate List: जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीडीपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा को बिजबेहरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। पीडीपी की इस लिस्ट में 8 नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले गुलाम नबी आजाद को झटका, वफादार साथी ने छोड़ा साथ; अब करेंगे घर वापसी

पीडीपी द्वारा मैदान में उतारे गए अन्य उम्मीदवार हैं-:
  • अनंतनाग पूर्व: अब रहमान वीरी
  • देवसर: सरताज अहमद मदनी
  • अनंतनाग: डॉ. मेहबूब बेग
  • चैरीशरीफ: जीएच नबी लोन हंजुरा
  • वॉची: जीएच मोहि-उद-दीन वानी
  • पुलवामा: वहीद-उर रहमानपारा
  • त्राल: रफीक अहमद नाइक

2014 के बाद कश्मीर में पहला चुनाव

बता दें कि 2014 के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव होगा। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद और जम्मू-कश्मीर के विभाजन के बाद राज्य में यह पहला चुनाव है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे: पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा 25 सितंबर को और तीसरा 1 अक्टूबर को। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी और चुनाव प्रक्रिया 6 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।

तीन चरणों में मतदान

पहले चरण में जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, कोकरनाग, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, किश्तवाड़, डोडा, डोडा पश्चिम और रामबन शामिल हैं। दूसरे चरण में गंदेरबल, हजरतबल, लाल चौक, ईदगाह, बडगाम, खानसाहिब, चदूरा, रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, नौशेरा, राजौरी, सुरनकोट, पुंछ हवेली और मेंढर समेत अन्य जगहों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, सोपोर, उरी, बारामुल्ला, गुलमर्ग, पट्टन, बांदीपोरा, गुरेज, उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, रामनगर, बिलवाड़ा, जसरोटा, कठुआ, रामगढ़, सांबा, जम्मू पूर्व, आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर और अखनूर सहित अन्य निर्वाचन क्षेत्र शामिल होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited