PDP Candidate List: पीडीपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, महबूबा मुफ्ती ने बेटी इल्तिजा को बिजबेहरा से उतारा

PDP Candidate List: महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है। इल्तिजा को महबूबा का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

पीडीपी की की पहली लिस्ट जारी

मुख्य बातें
  • 2014 के बाद जम्मू कश्मीर में पहला चुनाव
  • 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहला चुनाव
  • पीडीपी ने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी

PDP Candidate List: जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीडीपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा को बिजबेहरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। पीडीपी की इस लिस्ट में 8 नाम शामिल हैं।

पीडीपी द्वारा मैदान में उतारे गए अन्य उम्मीदवार हैं-:
  • अनंतनाग पूर्व: अब रहमान वीरी
  • देवसर: सरताज अहमद मदनी
  • अनंतनाग: डॉ. मेहबूब बेग
  • चैरीशरीफ: जीएच नबी लोन हंजुरा
  • वॉची: जीएच मोहि-उद-दीन वानी
  • पुलवामा: वहीद-उर रहमानपारा
  • त्राल: रफीक अहमद नाइक

2014 के बाद कश्मीर में पहला चुनाव

बता दें कि 2014 के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव होगा। आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद और जम्मू-कश्मीर के विभाजन के बाद राज्य में यह पहला चुनाव है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में होंगे: पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा 25 सितंबर को और तीसरा 1 अक्टूबर को। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी और चुनाव प्रक्रिया 6 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।

End Of Feed