'बारिश तो बहाना है, असली मकसद चुनाव टालना है', महबूबा की EC से अपील-तय समय पर हो अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग

Anantnag-Rajouri polls : अनंतनाग-राजौरी सीट पर तीसरे चरण यानी सात मई को चुनाव होना है। महबूबा इसी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने चुनाव टालने के प्रस्ताव के बारे में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि खराब मौसम की वजह से जम्मू-कश्मीर में कभी भी चुनाव टालने का इतिहास नहीं रहा है।

अनंतनाग-राजौरी सीट पर सात मई को है चुनाव।

Lok Sabha Elections 2024: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में चुनाव तय समय पर कराने की चुनाव आयोग से अपील की है। महबूबा ने कहा कि किसी पार्टी एवं व्यक्ति की वजह से चुनाव टालना सही नहीं है। देश में बारिश होती रहती है तो क्या वहां चुनाव नहीं होते? पीडीपी नेता ने कहा कि चुनाव टालने के लिए बारिश को बहाना बनाया जा रहा है।

पूछा-क्या चुनाव एक महीने तक नहीं होंगे?

महबूबा ने कहा, 'क्या यहां बारिश होती रही तो क्या चुनाव एक महीने तक नहीं होंगे? लोगों का समर्थन देखने के बाद वे इस तरह की बहानेबाजी कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि चुनाव टल जाए ताकि उन्हें लोगों को डराने-धमकाने का मौका मिल जाए। चुनाव आयोग से मेरा अनुरोध है कि काफी मशक्कत के बाद लोगों का जम्मू कश्मीर की चुनाव प्रक्रिया पर विश्वास हुआ है। इसे किसी पार्टी या व्यक्ति के लिए खराब न करें।'
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के डिप्टी पीएम बने इशाक डार
End Of Feed