PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जारी किया घोषणापत्र जनता से कई वादे किए और अपने इरादे बताए

PDP manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जम्‍मू कश्‍मीर में पीडीपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है पार्टी चीफ ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज उठाने के लिए संसद में पहुंचना जरूरी है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

PDP manifesto: जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें उन्होंने जनता से कई वादे किए और अपने इरादे बताए। मुफ्ती ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पानी की व्यवस्था, वेस्ट मैनेजमेंट, यातायात, सड़क, बिजली व्यवस्था में सुधार आदि मुद्दों का उल्लेख किया।

इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह संसद में जाकर यहां के लोगों के मुद्दों को उठाना और उनका समाधान कराना चाहती हैं। उन्होंने लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे लोगों के हाथों को मजबूत करें, जो आपकी आवाज हों, आपके मुद्दों के लिए संघर्ष करते हों।

End Of Feed