PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जारी किया घोषणापत्र जनता से कई वादे किए और अपने इरादे बताए
PDP manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जम्मू कश्मीर में पीडीपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है पार्टी चीफ ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज उठाने के लिए संसद में पहुंचना जरूरी है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
PDP manifesto: जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें उन्होंने जनता से कई वादे किए और अपने इरादे बताए। मुफ्ती ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र में शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पानी की व्यवस्था, वेस्ट मैनेजमेंट, यातायात, सड़क, बिजली व्यवस्था में सुधार आदि मुद्दों का उल्लेख किया।
इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह संसद में जाकर यहां के लोगों के मुद्दों को उठाना और उनका समाधान कराना चाहती हैं। उन्होंने लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे लोगों के हाथों को मजबूत करें, जो आपकी आवाज हों, आपके मुद्दों के लिए संघर्ष करते हों।
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से चुनाव में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि कुछ स्वार्थी किस्म के लोग चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं, लेकिन लोगों को उनसे सावधान रहना होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited