महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए क्या है शरद पवार की तैयारी? कर दिया ये बड़ा दावा

Sharad Pawar on Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक का दौर तेज हो चुका है। इस बीच शरद पवार ने दावा किया है कि सूबे की जनता ने सरकार बदलने का मूड बना लिया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता राजनीतिक परिवर्तन के लिए उत्सुक है। आपको बताते हैं कि शरद पवार ने क्या कुछ कहा।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए क्या है शरद पवार की तैयारी?

Sharad Pawar Plan for Maharashtra Chunav: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के लोग राजनीतिक बदलाव के लिए उत्सुक हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों में यह भावना प्रतिबिंबित होगी। महा विकास आघाडी (एमवीए) के अन्य घटकों के नेताओं के साथ यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने दावा किया कि महायुति शासन के तहत राज्य प्रशासन का मनोबल गिर गया है जबकि महाराष्ट्र प्रशासन को देश में सर्वश्रेष्ठ माना जाता था।

'लोगों को वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलाना चाहते हैं हम'

शरद पवार ने कहा, 'हम लोगों को वर्तमान सरकार से मुक्ति दिलाना चाहते हैं और मुझे विश्वास है कि वे हमारा समर्थन करेंगे।' उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एमवीए लोकसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन दोहराएगा। महायुति में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार नीत राकांपा शामिल हैं। शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि हाल में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के वोट प्रतिशत में केवल 0.6 प्रतिशत का अंतर है, फिर भी भाजपा को अधिक सीट मिलीं।
उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम पर चर्चा क्यों नहीं की जाती? अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद, पार्टी (भाजपा) को वहां के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करनी चाहिए थी।'
End Of Feed