कौन बनेगा CM? MVA में शांत नहीं हो रही बेचैनी, अब राउत बोले-पवार की बात सही लेकिन जनता के मन में पहले से ही एक चेहरा

MVA CM Face: उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि जनता के मन में पहले से ही सीएम का एक चेहरा है। जाहिर है कि राउत का यह बयान सीएम पद के चेहरे पर उद्धव ठाकरे की दावेदारी को मजबूत करने के लिए है। एमवीए के दो दलों कांग्रेस और राकांपा ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर फैसला चुनाव नतीजा आने के बाद होगा।

sanjay raut

महाराष्ट्र में इस बार रोचक होगा चुनावी मुकाबला।

मुख्य बातें
  • उद्धव गुट वाली शिवसेना चाहती है कि सीएम पद का चेहरा पहले ही तय हो जाए
  • इसके लिए एमवीए के दो दल कांग्रेस और राकांपा तैयार नहीं हैं, उनकी अलग राय
  • शरद पवार ने कहा है कि चुनाव रिजल्ट आने के बाद ही तय होना चाहिए सीएम का चेहरा

MVA CM Face: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा कौन होगा, इस पर खूब बयानबाजी हो रही है। एमवीए के दो दलों कांग्रेस और राकांपा ने साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर फैसला चुनाव नतीजा आने के बाद होगा। इन दोनों दलों का कहना है कि जिस पार्टी से सबसे ज्यादा विधायक जीतकर आएंगे, सीएम उसी पार्टी से होगा लेकिन एमवीए की तीसरी पार्टी शिवसेना (उद्धव गुट) इस फॉर्मूले को सही तो मान रही है लेकिन सीएम पद के चेहरे को लेकर वह किंतु-परंतु भी लगा रही है। उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि जनता के मन में पहले से ही सीएम का एक चेहरा है। जाहिर है कि राउत का यह बयान सीएम पद के चेहरे पर उद्धव ठाकरे की दावेदारी को मजबूत करने के लिए है।

सीएम चेहरे को लेकर एमवीए एकमत नहीं!

बुधवार को राकांपा नेता शरद पवार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि एमवीए की तरफ से सीएम पद के चेहरे पर निर्णय चुनाव नतीजे आने के बाद होगा। इसके कुछ दिनों पहले एमवीए की बैठक में उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के पास अगर कोई चेहरा है तो वे इसकी घोषणा करे, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी। सूत्रों का कहना है कि उद्धव चाहते हैं कि चुनाव से पहले एमवीए की तरफ से उन्हें सीएम पद का चेहरा घोषित किया जाए लेकिन कांग्रेस और राकांपा इसके लिए तैयार नहीं हैं।

लोगों के मन में पहले से एक चेहरा-राउत

संजय राउत ने कहा, 'लोगों के मन में पहले से ही सीएम का एक चेहरा है, लोग इसी चेहरे को सीएम बनाएंगे। अब देखते हैं कौन कितनी सीटें जीतता है, इसके बाद सीएम पद के चेहरे पर फैसला होगा। यह बात बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव में एमवीए को बहुमत मिलने जा रहा है। हमारा पहला काम इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर करना है। इसके बाद हम सीएम चेहरे पर कभी भी बात कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव: उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही BJP में इस्तीफों का दौर, रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने छोड़ी पार्टी

चुनाव के बाद सीएम का चेहरा तय होगा-नाना पटोले

पवार ने कहा कि एमवीए के बीच बातचीत में ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी’ (पीडब्ल्यूपी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इन पार्टियों का राज्य के कुछ क्षेत्रों में प्रभाव है और उन्होंने लोकसभा चुनाव में एमवीए की मदद की थी।’एमवीए का सीएम चेहरा कौन होगा, इसके बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि चुनाव के बाद एमवीए बैठक करेगा और उसके बाद सीएम चेहरे पर निर्णय होगा। उन्होंने कहा, 'हम एमवीए के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला हो चुका है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited