PM Kanyakumari Meditation:'क्या किसी को ध्यान लगाने के लिए कैमरे की जरूरत होती है?' ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर तंज

PM Modi Meditation in Kanyakumari: प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन पर ध्यान लगाएंगे, इसे लेकर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन पर ध्यान लगाएंगे

मुख्य बातें
  • ममता बनर्जी ने कहा- यदि कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्यान का टेलीविजन पर प्रसारण किया जाता है
  • तो उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी
  • उन्होंने सवाल किया, 'क्या किसी को ध्यान लगाने के लिए कैमरे की जरूरत होती है?'

PM Modi Meditation in Kanyakumari: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि यदि कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्यान का टेलीविजन पर प्रसारण किया जाता है तो उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के अनुसार 30 मई को लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त हो जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 'ध्यान' करेंगे। यह मेमोरियल स्वामी विवेकानंद के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर बनाया गया है।

बनर्जी ने कहा, 'हम शिकायत करेंगे। वह ध्यान लगा सकते हैं, लेकिन टेलीविजन उसे नहीं दिखा सकते हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि यह 'आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन' होगा।उन्होंने सवाल किया, 'क्या किसी को ध्यान लगाने के लिए कैमरे की जरूरत होती है?' मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यह चुनाव प्रचार के समापन तथा चुनाव की तारीख के बीच के 'मौन काल' (साइलेंस पीरियड) के दौरान प्रचार करने का एक तरीका है।

पीएम मोदी ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से एक जून शाम तक ध्यान लगायेंगे

भाजपा नेताओं के अनुसार मोदी ध्यान मंडपम में 30 मई की शाम से एक जून शाम तक ध्यान लगायेंगे, ध्यान मंडपम ऐसा स्थल है, जिसके बारे में माना जाता है कि यहीं विवेकानंद को 'भारत माता' के बारे में दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई थी। मोदी आध्यात्मिक महापुरुष विवेकानंद के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। जिस मैदान में मोदी ने यादवपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित किया था, उसी मैदान में तृणमूल सुप्रीमो ने दावा किया कि हर चुनाव में जब अंतिम चरण का मतदान होना होता है, तब वह (मोदी) उसके 48 घंटे पहले ध्यान पर चले जाते हैं।

End Of Feed