पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी ने लोगों से की मतदान करने की अपील; युवाओं से किया ये विशेष आग्रह

Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे चरण के मतदान के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील की है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि एक-एक वोट मायने रखता है।

अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी।

Sixth Phase Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे में सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है। साथ ही गृह मंतरी अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि एक-एक वोट मायने रखता है।

'अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें'

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।"

अमित शाह ने की वोट डालने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से अपील में कहा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने जा रहे जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि ऐसे प्रत्याशी को चुनें जिसके पास घाटी के लिए रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, सांस्कृतिक विकास और पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने का विजन हो। एक ऐसा नेतृत्व चुनें, जो समृद्ध जम्मू-कश्मीर के संकल्प को पूरा करने में सक्षम हो।"

End Of Feed