क्या बढ़िया मोदी-योगी बनाकर लाए हो भाई, वाह...मंच से ही पीएम ने की दो बच्चों की जमकर तारीफ, विरोधियों को किया खामोश

बता दें कि जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल लगातार दावा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद कुछ महीनों में ही योगी को यूपी सीएम के पद से हटा दिया जाएगा।

Modi yogi

मोदी-योगी की वेशभूषा में आए दो बच्चे

PM Modi in Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने खुद का और सीएम योगी का वेश धरकर आए दो बालकों की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी मंच से भाषण दे रहे थे, तभी उन्हें भीड़ में दो बच्चे दिखाई दिए जो मोदी और योगी का वेश धारण किए हुए थे। यह देखकर पीएम मोदी भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं सके। उन्होंने मंच से ही दोनों बच्चों की खूब तारीफ की।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने किया दावा- 2025 में मोदी बनाएंगे अमित शाह को पीएम, योगी को सीएम पद से हटाएगी बीजेपी

पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

पीएम मोदी ने कहा, क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए हो भाई...और ये मोदी कितना सुंदर लग रहा है, क्या मेकअप किया है भाई। वाह, दोनों मोदी योगी बनकर आ गए। शाबाश..शाबाश..बहुत बढ़िया किया आपने। सब अखबार वालों का ध्यान मेरे से हटकर आप पर आ गया..वाह।

केजरीवाल का दावा

बता दें कि जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल लगातार दावा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद कुछ महीनों में ही योगी को यूपी सीएम के पद से हटा दिया जाएगा। उनका दावा है कि मोदी ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में अमित शाह को चुन लिया है और 2025 में रिटायर होने के बाद वह शाह को पीएम बना देंगे। आज लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने यही बात फिर दोहराई। वह लगातार पीएम मोदी-सीएम योगी को मुद्दा बनाकर सामने ला रहे हैं। आज पीएम मोदी ने अपने अंदाज में विरोधियों को खामोश कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited