क्या बढ़िया मोदी-योगी बनाकर लाए हो भाई, वाह...मंच से ही पीएम ने की दो बच्चों की जमकर तारीफ, विरोधियों को किया खामोश

बता दें कि जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल लगातार दावा कर रहे हैं कि चुनाव के बाद कुछ महीनों में ही योगी को यूपी सीएम के पद से हटा दिया जाएगा।

मोदी-योगी की वेशभूषा में आए दो बच्चे

PM Modi in Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रैली के दौरान पीएम मोदी ने खुद का और सीएम योगी का वेश धरकर आए दो बालकों की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी मंच से भाषण दे रहे थे, तभी उन्हें भीड़ में दो बच्चे दिखाई दिए जो मोदी और योगी का वेश धारण किए हुए थे। यह देखकर पीएम मोदी भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं सके। उन्होंने मंच से ही दोनों बच्चों की खूब तारीफ की।

पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

पीएम मोदी ने कहा, क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए हो भाई...और ये मोदी कितना सुंदर लग रहा है, क्या मेकअप किया है भाई। वाह, दोनों मोदी योगी बनकर आ गए। शाबाश..शाबाश..बहुत बढ़िया किया आपने। सब अखबार वालों का ध्यान मेरे से हटकर आप पर आ गया..वाह।

End Of Feed