विपक्ष के नेता पूरी ताकत से मुझे गालियां दे रहे हैं...मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं...बंगाल में गरजे पीएम मोदी
रैली में पीएम मोदी ने कहा, एनडीए की वापसी पक्की देखकर इंडी अलायंस के सारे नेता बौखला गए हैं। उन्होंने संतुलन खो दिया है। पूरी ताकत से मोदी को गाली देना शुरू कर दिया है।
पीएम मोदी की बारासात रैली
PM Modi Bengal Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचे। उन्होंने कोलकाता में बने देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया। इस मेट्रो टनल के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद मोदी बारासात पहुंचे और चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष और बंगाल की ममता सरकार को कई मुद्दों पर घेरा।
विपक्ष पूरी ताकत से मोदी को गाली दे रहा है
पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष के नेता बौखला गए हैं। पूरी ताकत से मोदी को गाली दे रहे हैं। इंडी के गठबंधन के लोग मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ये लोग जानना चाहते हैं कहां है मेरा परिवार। मेरे देश की बहनें अभी बहुत बड़ी संख्या में आई हुई हैं। ये ही तो मोदी का परिवार है। इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग मेरे परिवार के बारे में बोल रहे हैं। कह रहे हैं मेरा परिवार ही नहीं है। ये लोग जानना चाहते हैं, कहां है मेरा परिवार, मोदी परिवार कोथाय? यहां जो मेरी बहने आई हैं और जो लोग जुड़े हुए हैं यही तो है मोदी का परिवार। बंगाल की माता बहनें मेरा परिवार हैं।
इंडी अलायंस के सारे नेता बौखलाए
मोदी ने कहा, एनडीए की वापसी पक्की देखकर इंडी अलायंस के सारे नेता बौखला गए हैं। उन्होंने संतुलन खो दिया है। पूरी ताकत से मोदी को गाली देना शुरू कर दिया है। इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग आज मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ये कह रहे हैं कि मोदी का खुद का परिवार ही नहीं है। इसलिए मैं परिवारवाद के खिलाफ बात करता हूं। ये लोग जानना चाहते हैं, कहां है मेरा परिवार। बंगाल की हर माता-बहनें मेरा परिवार हैं। इन घोर परिवारवादियों को यहां आकर देखना चाहिए कि मेरे देश की ये बहनें यहां बहुत बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से जुड़ी हैं, यही तो है मोदी का परिवार। बंगाल की हर माता-बहनें मेरा परिवार हैं।
पैसे के बिना भी एक दिन भी भूखा नहीं रहा...
पीएम मोदी ने कहा, मैंने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया था, एक झोला लेकर चल पड़ा था। मैं देश के कोने कोने में भटक रहा था। मेरे जेब में एक पैसा नहीं रहता था। न भाषा जनता था , मैं देखता था कोई न कोई परिवार, वो मुझे पूछ लेते थे भाई-बेटे कुछ खाना खाए हो या नहीं। बिना पैसे के भी मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा।
शेख शाहजहां को लेकर ममता को लिया निशाने पर
ममता की पार्टी पर बरसते हुए पीएम ने कहा, तृणमूल यहां यहां घोर पाप कर रही है। संदेशखाली में जो कुछ हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। ये सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है। बहनो-बेटियों के साथ तृणमूल के नाता है, इन्होंने जगह जगह अत्याचार किया. उन्हें अपने नेता पर भरोसा है, बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है। देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। ये यहीं तक सीमित नहीं रहने वाला है।
केंद्र की योजनाएं बंगाल में लागू नहीं
इंडी अलायन्स क्या कर रहा है ये जानना ज़रूरी है। जो योजन देश की सरकार बनाती है, उसपर इंडी गठबंधन की राज्य सरकार रोक लगा देती है। बंगाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लागू नहीं है। बंगाल में उज्ज्वला योजना के लिए राज्य सरकार के पास कई एप्लीकेशन पेंडिंग पड़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited