पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, ,कहा- भारत का चुनाव प्रबंधन दुनिया के लिए उदाहरण, होनी चाहिए केस स्टडी

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान जारी है। इस चरण में अमित शाह के अलावा कई बड़े नाम मैदान में हैं।

Modi Casts his vote in Ahmedabad

पीएम मोदी ने किया मतदान

PM Modi Casts His Vote: तीसरे चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने आज मतदान किया। पीएम मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी थे जो गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। शाह गांधीनगर सीट से लगातार दूसरी बार सांसद बनने के लिए मैदान में हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से बढ़ृ-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने भारत के चुनाव प्रबंधन को दुनिया के लोकतंत्रातिक देशों के लिए एक उदाहरण बताया।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 3rd Phase Polling LIVE: जारी है तीसरे चरण का मतदान, यहां जानिए वोटिंग से जुड़े सभी अपडेट

पीएम मोदी बोले, भारत का चुनाव प्रबंधन दुनिया के लिए उदाहरण

अहमदाबाद, गुजरात में अपना वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा, भारत की चुनाव प्रक्रिया, चुनाव प्रबंधन दुनिया के लोकतंत्रों के लिए सीखने के लिए एक उदाहरण है। दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों को एक केस स्टडी करनी चाहिए। लगभग 64 देशों में चुनाव हैं और वहां उन सभी की तुलना होनी चाहिए। यह वर्ष लोकतंत्र के उत्सव की तरह है...मैं देशवासियों से फिर कहता हूं कि बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र का त्योहार मनाएं।

तीसरे चरण में 93 सीटें

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान जारी है। इस चरण में अमित शाह के अलावा कई बड़े नाम मैदान में हैं, जिनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एनसीपी (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले और समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव शामिल हैं। 17 करोड़ से अधिक मतदाता 93 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 72 सामान्य सीटें हैं, 10 अनुसूचित जाति के लिए और 11 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited