3 करोड़ की चल संपत्ति, ना गाड़ी, ना निजी वाहन, कैश भी बस इतने हजार, प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से नामांकन पत्र किया दाखिल

PM Modi property and Wealth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक वो तीन करोड़ दो लाख छह हजार 889 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं।

PM Modi property and Wealth

पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

मुख्य बातें
  1. जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक उनके पास न कोई कार है, न कोई जमीन है
  2. न उन पर किसी का बकाया है उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है
  3. 52 हजार रुपए कैश हैं वहीं प्रधानमंत्री के पास कृषि योग्य या आवासीय जमीन नहीं है

PM Modi Affidavit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा शासित राज्यों के करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पीएम मोदी ने जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक उनके पास न कोई कार है और ना ही कोई घर है वहीं प्रधानमंत्री ने ना कोई लोन ले रखा है और ना ही उन पर किसी का बकाया है उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है।

52 हजार रुपए कैश

वहीं कैश की बात करें तो पीएम मोदी के हाथ में 52 हजार रुपए कैश हैं वहीं प्रधानमंत्री के पास कृषि योग्य या आवासीय जमीन नहीं है और एक भी निजी वाहन नहीं है, साथ ही बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया है।

सोने की चार अंगूठियां हैं

पीएम मोदी ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में भी 9 लाख 12 हजार रुपए का इनवेस्टमेंट किया हुआ है वहीं उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम और कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपए है।

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के नामांकन के समय साथ बैठे थे ये संत, सनातन धर्म के हैं प्रख्यात ज्ञाता, जानें कौन हैं गणेश्वर शास्त्री द्रविड़

2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी

गंगा सप्तमी के मौके पर मां गंगा को नमन करने के उपरांत प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल काल भैरव के दर पर पहुंचे। वहां पूजा करने के बाद वह विभिन्न राजनीतिक दिग्गजों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ से एवं मंगलवार को काल भैरव बाबा से लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा। वाराणसी संसदीय सीट पर मोदी ने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें-Who is Varanasi DM: कौन हैं PM मोदी का नामांकन कराने वाले IAS राजलिंगम, जानें कितनी थी UPSC रैंक

सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचे। जब मोदी ने पर्चा दाखिल किया, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावकों में से दो उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावक

नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ, अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री और जनसंघ के समय के पुराने कार्यकर्ता और पिछड़ा वर्ग के बैजनाथ पटेल मौजूद थे ।गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा व दलित समाज के संजय सोनकर प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावक हैं।

'काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार!'

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, 'काशी के मेरे परिवारजनों का हृदय से आभार! वाराणसी से लगातार तीसरी बार नामांकन कर बेहद उत्साहित हूं।' उन्होंने कहा, 'बीते 10 वर्षों में आप सबसे जो अद्भुत स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसने मुझे निरंतर सेवाभाव और पूरे संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया है। आपके भरपूर समर्थन और सहभागिता से मैं अपने तीसरे कार्यकाल में भी नई ऊर्जा-शक्ति के साथ यहां के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटा रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!'

सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया

इससे पहले मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। वह सोमवार शाम को वाराणसी में करीब छह किलोमीटर का रोड शो करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय पहले ही वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मायावती नीत बसपा ने वाराणसी से अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा है।वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited