तुष्टीकरण का जुनून हर सीमा पार कर गया, खान मार्केट गैंग का एक ही तरीका...पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
पीएम मोदी ने कहा, कलकत्ता हाई कोर्ट ने इंडी गठबंधन को बड़ा तमाचा जड़ा है। अदालत ने 2010 से जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं। क्यों?
विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 2010 से 77 वर्गों (समुदायों) को दिए गए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के दर्जे को रद्द करने के कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले को विपक्ष के लिए एक करारा तमाचा बताया। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन का तुष्टीकरण का जुनून हर सीमा को पार कर गया है। हाई कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि इन वर्गों को ओबीसी घोषित करने में धर्म वास्तव में एकमात्र मापदंड जान पड़ता है। पीठ ने कहा कि अदालत का मन इस संदेह से मुक्त नहीं है कि राजनीतिक लाभ के लिए उक्त समुदाय (मुसलमान) को वस्तु के रूप में समझा गया।
ये भी पढ़ें- मतदान केंद्र-वार आंकड़े जारी करने से फैल जाएगी अराजकता, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा
वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया
हाई कोर्ट ने कहा, यह उन घटनाओं की श्रृंखला से स्पष्ट है जिनके फलस्वरूप 77 वर्गों को ओबीसी श्रेणियों में डाला गया और उन्हें इस श्रेणी में डालकर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया। पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी वह मुस्लिम शब्द बोलते हैं, तब उन पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि वह तो बस तथ्यों को सामने लाकर विपक्ष को बेनकाब कर रहे हैं।
इंडी गठबंधन के गाल पर बड़ा तमाचा
उन्होंने कहा, कलकत्ता हाई कोर्ट ने इंडी गठबंधन को बड़ा तमाचा जड़ा है। अदालत ने 2010 से जारी किए गए सभी ओबीसी प्रमाणपत्र रद्द कर दिए हैं। क्यों? क्योंकि पश्चिम बंगाल सरकार ने महज वोट बैंक की खातिर मुसलमानों को अवांछित ओबीसी प्रमाण पत्र जारी किए। प्रधानमंत्री ने कहा, उन्होंने (विपक्षी गठबंधन) तुष्टीकरण के अपने जुनून में हर सीमा लांघ दी है। मोदी ने कहा, ये लोग कहते हैं कि मुसलमानों का देश के संसाधनों पर पहला हक है। ये लोग वक्फ बोर्ड को सरकारी जमीन दे रहे हैं और वोट मांग रहे हैं। ये लोग अल्पसंख्यकों के लिए 15 प्रतिशत बजट आरक्षित करना चाहते हैं। वे धर्म के आधार पर बैंक ऋण, सरकारी ठेके और यहां तक कि खेलों में प्रवेश देना चाहते हैं। यह वोट बैंक की राजनीति का चरम है।
विपक्ष सीएए के खिलाफ है लेकिन...
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष सीएए के खिलाफ है लेकिन अपने वोट बैंक की खातिर घुसपैठियों का समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे बटला हाउस मुठभेड़ के लिए आंसू बहाते हैं और वे तीन तलाक का विरोध करते हैं। ये तुष्टीकरण में निपुण हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, खान मार्केट गैंग का एक मात्र तरीका है, जब भी मोदी मुस्लिम शब्द का इस्तेमाल करता है, वे उस पर सांप्रदायिक चीजें कहने का आरोप लगा देते हैं। मैं उन्हें तथ्यों के साथ बस बेनकाब कर रहा हूं। वे वोट जिहाद कर रहे हैं। मोदी ने कहा, जिन लोगों ने संविधान के साथ विश्वासघात किया, अब समय आ गया है कि देश ऐसे सांप्रदायिक लोगों को पहचाने तथा मेरे मुसलमान भाइयों को भी उन लोगों को पहचानना चाहिए। (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
देवेंद्र फडणवीस पर मान जाएंगे एकनाथ शिंदे या करेंगे कोई खेला, अब शुरू होगी महाराष्ट्र में असली लड़ाई
Bhosari Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र के भोसरी में खिला कमल, भाजपा प्रत्याशी 63331 हजार वोटों से आगे, 1 राउंड की मतगणना बाकी
महाराष्ट्र में बड़ी हार से 'राहुल कैंप' में हड़कंप, कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया; बोली- 'अविश्वनीय...हम जांच कर रहे'
Jharkhand Assembly Elections Result 2024: झारखंड चुनाव में JMM गठबंधन की जीत! बच्चों को दुलारते दिखे CM हेमंत; लिखा 'मेरी शक्ति'
Meerapur Upchunav Result 2024 Live: मीरापुर में RLD उम्मीदवार की बड़ी जीत, आधिकारिक घोषणा का इंतजार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited