मेरा देश ही मेरा परिवार- लालू यादव के बयान पर PM Modi ने इंडिया गठबंधन को लपेटा, कहा- मुझे गाली देने का नया फॉर्मूला निकाला है
PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, DMK और इंडी गठबंधन से जुड़ी पार्टियां भ्रष्टाचार और परिवारवादी पार्टियां हैं। इनके लिए अपना परिवार ही सब कुछ है, भ्रष्टाचार ही सब कुछ है।
पीएम मोदी ने लालू यादव के परिवार वाले बयान पर बोला हमला
PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी ने लालू यादव के परिवार वाले बयान पर पूरे इंडिया गठबंधन को लपेट लिया। एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोगों ने मुझे गाली देने का नया फॉर्मूला निकाला है। वो कहते हैं मेरा परिवार नहीं है, मेरा परिवार पूरा देश है।
ये भी पढ़ें- पीएम पर लालू के हमले के बाद BJP हुई एकजुट, सोशल मीडिया पर अपने बायो में जोड़ा 'मोदी का परिवार'
इंडिया गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी
तमिलनाडु में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- डीएमके और कांग्रेस जैसी पार्टियां कहती हैं 'परिवार पहले', और मोदी कहता है 'देश पहले'। इसलिए अब INDI गठबंधन के लोगों ने मुझे गाली देने का नया फॉर्मूला निकाला है। ये लोग कहने लगे हैं मोदी का परिवार ही नहीं है। क्या जिनका परिवार है उन्हें भ्रष्टाचार करने का, सत्ता परिवार के लोगों के लिए हड़पने का लाइसेंस मिल जाता है?... मैंने घर छोड़ा है लेकिन खुद के लिए या मौज-मस्ती के लिए नहीं, बल्कि मेरे देश के लिए। मेरा देश ही मेरा परिवार है, 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं...जिसका कोई नहीं वे भी मोदी के हैं और मोदी उनका है, मेरा भारत मेरा परिवार!
'जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस, DMK और इंडी गठबंधन से जुड़ी पार्टियां भ्रष्टाचार और परिवारवादी पार्टियां हैं। इनके लिए अपना परिवार ही सब कुछ है, भ्रष्टाचार ही सब कुछ है। इसलिए आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है- मैं हूं... मोदी का परिवार! जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है।
तेलंगाना में भी विपक्ष पर बरसे
इससे पहले तेलंगाना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परिवार ना होने’ को लेकर लालू प्रसाद के हमले पर पलटवार करते हुए पूरे भारत को अपना परिवार करार दिया और अपने जीवन को एक ‘खुली किताब’ बताते हुए कहा कि लोगों की सेवा करने के सपने के साथ उन्होंने कम आयु में ही घर छोड़ दिया था। पीएम मोदी ने ‘परिवारवादी दलों’ पर हमला बोला और कहा कि उनके अलग-अलग चेहरे हो सकते हैं, लेकिन ‘झूठ और लूट’ का उनका चरित्र समान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited