मेरा देश ही मेरा परिवार- लालू यादव के बयान पर PM Modi ने इंडिया गठबंधन को लपेटा, कहा- मुझे गाली देने का नया फॉर्मूला निकाला है

PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, DMK और इंडी गठबंधन से जुड़ी पार्टियां भ्रष्टाचार और परिवारवादी पार्टियां हैं। इनके लिए अपना परिवार ही सब कुछ है, भ्रष्टाचार ही सब कुछ है।

पीएम मोदी ने लालू यादव के परिवार वाले बयान पर बोला हमला

PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी ने लालू यादव के परिवार वाले बयान पर पूरे इंडिया गठबंधन को लपेट लिया। एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोगों ने मुझे गाली देने का नया फॉर्मूला निकाला है। वो कहते हैं मेरा परिवार नहीं है, मेरा परिवार पूरा देश है।

इंडिया गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

तमिलनाडु में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- डीएमके और कांग्रेस जैसी पार्टियां कहती हैं 'परिवार पहले', और मोदी कहता है 'देश पहले'। इसलिए अब INDI गठबंधन के लोगों ने मुझे गाली देने का नया फॉर्मूला निकाला है। ये लोग कहने लगे हैं मोदी का परिवार ही नहीं है। क्या जिनका परिवार है उन्हें भ्रष्टाचार करने का, सत्ता परिवार के लोगों के लिए हड़पने का लाइसेंस मिल जाता है?... मैंने घर छोड़ा है लेकिन खुद के लिए या मौज-मस्ती के लिए नहीं, बल्कि मेरे देश के लिए। मेरा देश ही मेरा परिवार है, 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं...जिसका कोई नहीं वे भी मोदी के हैं और मोदी उनका है, मेरा भारत मेरा परिवार!

End Of Feed