'लालू यादव ने की थी गोधरा कांड के आरोपियों को बचाने की कोशिश', दरभंगा में बोले पीएम मोदी -Video

pm modi on Godhra train arson: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में कहा कि लालू प्रसाद यादव ने 2002 में गोधरा ट्रेन आगजनी के लिए जिम्मेदार लोगों को 'बचाने' की कोशिश की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुख्य बातें

  1. 'लालू ने गोधरा में 60 से अधिक कार सेवकों को जिंदा जलाने के लिए 'जिम्मेदार लोगों को बचाने' की कोशिश की'
  2. 'एक शहजादा दिल्ली में और एक पटना में है, दोनों क्रमश: देश और बिहार को अपनी जागीर समझते हैं'
  3. पीएम ने गोधरा ट्रेन का मुद्दा उठाते हुए विपक्षी दलों पर "तुष्टिकरण की राजनीति" करने का आरोप लगाया

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजद अध्यक्ष और तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2002 में 'सोनिया मैडम के शासन के दौरान' गोधरा में 60 से अधिक कार सेवकों को जिंदा जलाने के लिए 'जिम्मेदार लोगों को बचाने' की कोशिश की। फरवरी 2002 में साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से लौट रहे 60 से अधिक यात्रियों की गोधरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में आग लगने से मौत हो गई थी।

बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने 2002 के गोधरा ट्रेन आगजनी का मुद्दा उठाते हुए विपक्षी दलों पर "तुष्टिकरण की राजनीति" करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा, 'यह इस तुष्टीकरण की राजनीति के कारण है कि बिहार के 'शहजादा' (Bihar's 'shehzada') (तेजस्वी यादव का जिक्र) के पिता ने उन लोगों को बचाने की कोशिश की जो गोधरा ट्रेन जलाने की घटना के लिए जिम्मेदार थे।'

End Of Feed