बिहार के काराकाट में गरजेंगे पीएम मोदी, जहां उपेंद्र कुशवाहा के गले की फांस बने पवन सिंह; जानें क्या है प्लान

Modi in Karakat: पीएम मोदी शनिवार को बिहार की तीन-तीन लोकसभा क्षेत्र में रैली करने वाले हैं। वो पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर सीट के लिए आज चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसमें सभी की निगाहें काराकाट सीट पर होगी। हर किसी को इस बात का इंतजार होगा कि क्या मोदी पवन सिंह पर कोई टिप्पणी करते हैं या नहीं।

आज काराकाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली।

Bihar Election News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के काराकाट में हुंकार भरेंगे। उनकी ये रैली कई मायने में बेहद खास है। वो भोजपुरी अभिनेता जिन्हें भाजपा ने आसनसोल ने अपना उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद उनके गाने की वजह से पश्चिम बंगाल में विरोध झेलना पड़ा- पवन सिंह बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। ये सीट एनडीए गठबंधन में भाजपा की सहयोगी पार्टी आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाह के खाते में गई है। वो खुद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में आज मोदी की जनसभा पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।

पीएम मोदी की काराकाट रैली पर बोले पवन सिंह

काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण हाल ही में भाजपा से निष्कासित किए गए भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने प्रधानमंत्री की काराकाट में जनसभा के मद्देनजर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कल रात में टिप्पणी करते हुए कहा, 'खबर आ रही है कि कल देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी डेहरी में आयोजित जनसभा में ‘डालमिया नगर’ में बंद पड़ी फैक्टरी को फिर से चलाने की घोषणा करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो हमारे वचन पत्र का एक वचन चुनाव से पहले ही पूरा हो जायेगा। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लोगों की तरक्की ही मेरी असली जीत है।'

पवन सिंह को भाजपा ने कर दिया है निष्कासित

बिहार भाजपा ने राज्य की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से 22 मई को निष्कासित कर दिया था। बिहार भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा द्वारा जारी और पवन सिंह को संबोधित एक पत्र में कहा गया था ‘लोकसभा चुनाव में आप राजग के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।’

End Of Feed