कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग के विचारों की छाप, ये मोदी की गारंटी से परेशान...नवादा में बोले पीएम मोदी
PM Modi in Nawada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi in Nawada: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस व इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचारियों और नफरती विचार वाली ताकतों को ठिकाना है। इनके बयान देख लीजिए ये सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं, ये लोग भारत में एक और विभाजन चाहते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने 'घोषणापत्र' नहीं, 'तुष्टिकरण पत्र' जारी किया है। उन्होंने कहा, लोगों द्वारा चुनी गई मजबूत सरकार देश के लिए साहसिक कदम उठा रही है। हमने 10 साल में जो हासिल किया वह आजादी के बाद 60 वर्षों में नहीं हो सका।
ये लोग मोदी की गारंटी से परेशान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी ने गारंटी दी थी कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनेगा और आज भव्य राम मंदिर का शिखर आसमान छू रहा है। जिस राम मंदिर के निर्माण को रोकने की कांग्रेस और RJD ने कोशिश की, वो राम मंदिर बनकर तैयार हो गया। उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया, उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आ गए, तो उनको 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया। पीएम मोदी ने जनता से कहा, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, यह न भूलें। ये लोग मोदी की गारंटी से परेशान हैं।
गरीबी दूर करने तक चैन से नहीं बैठूंगा
पीएम मोदी ने कहा, गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा, नवादा ने हमेशा भाजपा और NDA को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है। आज भी आपका उत्साह यह साफ-साफ बता रहा है कि नवादा के साथ-साथ पूरे बिहार में NDA का परचम लहराने जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited