बाबा आंबेडकर खुद आ जाएं तो संविधान को खत्म नहीं कर सकते...विपक्ष के आरोपों पर पहली बार बोले PM Modi

PM Modi in Barmer Rally: कांग्रेस नेता यह आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी अगर तीसरी बार सत्ता में आती है तो ये लोग संविधान को खत्म कर देंगे। इस आरोप पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया, उन्होंने कहा, सरकार के लिए संविधान गीता, कुरान और बाइबिल जैसा है। अगर बाबाआंबेडकर खुद आ जाएं तो संविधान को खत्म नहीं कर सकते।

राजस्थान के बाड़मेर में प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi in Barmer Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को लेकर विपक्ष के आरोपों पर पहली बार खुलकर जवाब दिया। राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सरकार के लिए संविधान गीता, कुरान और बाइबिल जैसा है। उन्होंने बाबा आंबेडकर का नाम लेते हुए कहा कि आज अगर वे खुद आ जाएं तो संविधान को खत्म नहीं कर सकते। दरअसल, कांग्रेस नेता यह आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी अगर तीसरी बार सत्ता में आती है तो ये लोग संविधान को खत्म कर देंगे।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, एससी/एसटी और ओबीसी भाई-बहनों के साथ दशकों तक भेदभाव करने वाली कांग्रेस आजकल एक पुराना रिकॉर्ड बजा रही है। जब भी चुनाव आता है, संविधान के नाम पर झूठ बोलना इंडी अलायंस के सभी दलों का फैशन बन गया है। उन्होंने कहा, वो कांग्रेस, जिसने बाबा साहब के जीते-जी उन्हें चुनाव हरवाया, उन्हें भारत रत्न नहीं मिलने दिया, जिसने देश में आपातकाल लगाकर संविधान को खत्म करने की कोशिश की। आज वो मोदी को गाली देने के लिए संविधान के नाम पर झूठ की आड़ ले रही है।

मोदी ने पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये मोदी ही है, जिसने देश में पहली बार संविधान दिवस मनाना शुरू किया। मोदी ने ही बाबा साहब से जुड़े पंच-तीर्थों का विकास किया। इसलिए, बाबा साहब और संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस और INDI अलायंस के झूठों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में तो बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है। अब इंडी अलायंस में शामिल एक और दल ने देश के खिलाफ बहुत खतरनाक ऐलान किया है, जिस पोखरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया, अब इंडी अलायंस का कहना है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे। भारत जैसा देश, जिसके दो-दो पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, उस भारत के परमाणु हथियार इंडी अलायंस नष्ट करना चाहता है। ये कैसा गठबंधन है, जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है?

End Of Feed