Gujarat: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मां से मिले PM मोदी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद; पी चाय
Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों गुजरात में हैं। वो राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे। दो चरणों में होने वाला चुनाव 5 दिसंबर को समाप्त होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी। दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है।
Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए पहुंचे। पीएम मोदी सोमवार यानि कि पांच दिसंबर 2022 को अहमदाबाद में मतदान करेंगे, जिसके लिए वो रविवार शाम यहां पहुंचे हैं।
लिया आशीर्वाद
इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ कुछ देर समय बिताया। सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि पीएम मोदी मां के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। उनकी मां इस दौरान भावुक नजर आ रही हैं। एक अन्य फोटो में पीएम मोदी चाय पीते दिख रहे हैं, जबकि उनकी मां बगल में बैठी हैं।
कल डालेंगे वोट
मिली जानकारी के अनुसार मां से मुलाकत करने के बाद पीएम मोदी रात्रि विश्राम के लिए राजभवन चले जाएंगे। जहां से वो अगले दिन यानि कि सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालेंगे। पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी सोमवार को ही वोट डालेंगे। अहमदाबाद में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम भूपेंद्र भाई पटेल तीनों वोट डालेंगे।
आठ का रिजल्ट
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों के लिए पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था। अहमदाबाद शहर की 16 सीटों सहित शेष 93 सीटों के लिए मतदान सोमवार को होगा। वहीं मतगणना आठ दिसंबर को होगी। इस चुनाव में बीजेपी पिछले 27 साल के बादशाहत को बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस और आप बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का दावा कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited