कर्नाटक में रैली से पहले पीएम मोदी ने की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात, स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए की सराहना

पीएम मोदी, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां हेलीपैड पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की।

PM Modi met Mohini Gowda

पीएम मोदी ने अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की

पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए लिए सोमवार को कर्नाटक के सिरसी पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने रैली स्थल पर जाने से पहले एक महिला फल विक्रेता से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए उस महिला की जमकर तारीफ की और उनको प्रोत्साहित किया।

ये भी पढ़ें- Amit Shah Fake Video: अमित शाह का आरक्षण खत्म करने वाला वीडियो निकला फर्जी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

कौन हैं मोहिनी गौड़ा

पीएम मोदी, कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। यहां हेलीपैड पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। मोहिनी गौड़ा, अंकोला की एक फल विक्रेता हैं और वह अंकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटे हुए फल बेचती हैं। उसकी एक अनोखी विशेषता है कि यदि कुछ लोग फल खाकर पत्ते फेंक देते हैं तो वह पत्ते उठाकर कूड़ेदान में फेंक देती है। पीएम मोदी ने उनके अच्छे काम के लिए उनकी सराहना की।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कर्नाटक में पीएम मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बनाने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि वह किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देंगे। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह प्रस्ताव अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए है क्योंकि अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ है।

कर्नाटक सरकार पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने संविधान बदलने और एससी/एसटी और ओबीसी के अधिकार छीनने का अभियान शुरू किया है। हमारा संविधान धर्म आधारित आरक्षण को स्वीकार नहीं करता है। लेकिन कर्नाटक सरकार ने ओबीसी आरक्षण का एक हिस्सा मुसलमानों को दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited