PM Modi Delhi Rally: न अपने​ लिए मैं जिया हूं न ही अपने लिए मैं जन्मा हूं- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की रैली में बोले पीएम मोदी

PM Modi Delhi Rally: उत्तर पूर्वी दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 50-60 साल पहले, जब वो अपना घर छोड़कर निकले थे, तब उन्हें भी पता नहीं था कि एक दिन वो लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे।

दिल्ली में पीएम मोदी की रैली

PM Modi Delhi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान शनिवार को दिल्ली में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका जीवन देश के लिए है। उन्होंने कभी भी अपने लिए नहीं सोचा। बता दें कि नॉर्थ ईस्ट सीट से बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को टिकट दिया है, जिनका मुकाबला कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में पीएम मोदी की रैली

उत्तर पूर्वी दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 50-60 साल पहले, जब वो अपना घर छोड़कर निकले थे, तब उन्हें भी पता नहीं था कि एक दिन वो लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। पीएम मोदी ने कहा- "तब मुझे पता नहीं था कि 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार बन जाएंगे। न अपने लिए मैं जिया हूं न ही अपने लिए मैं जन्मा हूं। मैं आपके लिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी-जान से खप रहा हूं।"

End Of Feed