'सुधर जाइए वरना जनता आपको चुन-चुनकर साफ कर देगी', पढ़ें PM मोदी के हुंकार की 10 बड़ी बातें

PM Modi On Assembly Elections Result: विधानसभा चुनावों में जीत के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब भी विकास होता है कांग्रेस और उसके साथी विरोध करते हैं। ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाइए वर्ना जनता आपको चुन चुनकर साफ कर देगी।

विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी का संबोधन।

Assembly Elections Result 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार दिया और कहा कि यह जीत विकसित भारत के आह्वान और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत है। प्रधानमंत्री चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में नतीजे आने के बाद भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया। नीचे पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

1). देश को जातियों में बांटने की हुई कोशिशें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है।"

2). माताओं-बेटियों के मन में जगाया नया विश्वास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी। आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है।" पीएम मोदी ने कहा, "चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो... इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं।"
End Of Feed