PM मोदी की दिल्ली में होने वाली रैली रद्द, मनमोहन सिंह के निधन के बाद बदली तारीख; अब 5 जनवरी को होगा कार्यक्रम

PM Modi Delhi Rally: पीएम मोदी की दिल्ली में कल होने वाली रैली फिलहाल रद्द कर दी गई है। अब दिल्ली में पीएम मोदी की रैली 5 जनवरी को होगी।

पीए मोदी की दिल्ली में होनी वाली रैली कैंसिल (फाइल फोटो)

दिल्ली में रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली फिलहाल रद्द कर दी गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण यह बदल हुआ है। देश में इस समय सात का राजकीय शोक घोषित है, ऐसे में पीएम मोदी ने अपनी रैली रद्द कर दी है।

अब 5 जनवरी को होगी पीएम मोदी की रैली

अब दिल्ली में 5 जनवरी को पीएम मोदी की रैली होगी। इससे पहले यह रैली 29 दिसंबर यानि कि कल होनी थी। भाजपा को चुनाव में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव का शंखनाद जापानी पार्क से करेंगे। दिल्ली में पीएम मोदी परिवर्तन रैली करेंगे। पीएम मोदी इस रैली के माध्यम से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।

End Of Feed