बंगाल में खुली गाड़ी से रैली स्थल तक पहुंचे PM Modi, बोले- TMC का मतलब 'तू, मैं और करप्शन'

PM Modi in Bengal: पीएम मोदी ने कहा, टीएमसी ने मां माटी मानुष के नाम पर वोट लिए लेकिन अब पश्चिम बंगाल में माताएं-बहनें रो रही हैं। राज्य में हालात ऐसे हैं कि यहां अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है।

पीएम मोदी

PM Modi in Bengal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक खुले वाहन से पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक सार्वजनिक रैली स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उसका अभिवादन किया। उनके साथ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी नजर आए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नादिया जिले के कृष्णानगर में आयोजित एक आधिकारिक कार्यक्रम में में 15,000 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं का मकसद पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाना है। ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल की आर्थिक वृद्धि को गति देंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। पीएम मोदी ने इस दौरान पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, टीएमसी का अर्थ है-'तू, मैं और करप्शन'

विश्वासघात का पर्याय है टीएमसी

पीएम मोदी ने कहा, आप सब को इतनी बड़ी संख्या में यहां एकत्र देखकर मुझे यह कहने का आत्मविश्वास मिल रहा है कि एनडीए सरकार, 400 पार। उन्होंने कहा, टीएमसी अत्याचार, वंशवाद की राजनीति और विश्वासघात का पर्याय है। पश्चिम बंगाल के लोग राज्य सरकार के कामकाज के तरीके से निराश हैं। उन्होंने संदेशखालि की घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र की परेशान माताओं और बहनों का समर्थन करने के बजाय राज्य सरकार ने आरोपियों का पक्ष लिया। मोदी ने कहा, माताएं-बहनें न्याय की गुहार लगाती रहीं, लेकिन टीएमसी सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी। उन्होंने मां माटी मानुष के नाम पर वोट लिए लेकिन अब पश्चिम बंगाल में माताएं-बहनें रो रही हैं। राज्य में हालात ऐसे हैं कि यहां अपराधी तय करते हैं कि उन्हें कब गिरफ्तार होना है।

End Of Feed