'हम पीछे से हमला नहीं करते, दुनिया से पहले पाकिस्तान को बता दिया था बालाकोट एयरस्ट्राइक' : PM मोदी
Narendra Modi : बागलकोट चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैंने सेना से मीडिया को बुलाने और उन्हें इस स्ट्राइक के बारे में बताने के लिए कहा था लेकिन इससे पहले मैंने तय किया कि फोन के जरिए इसके बारे में जानकारी पहले मैं पाकिस्तान को दूंगा। इधर से फोन किए जाने पर पाकिस्तान का कोई फोन पर नहीं आया।
इन दिनों भाजपा प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं पीएम।
Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया को बताने से पहले उन्होंने 2019 में हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी पाकिस्तान को दे दी थी। सोमवार को कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मोदी पीछे से हमला करने में भरोसा नहीं करते बल्कि वह आमने-सामने की लड़ाई करने में यकीन रखते हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कुछ छिपाते नहीं है जो करते हैं सबके सामने करते हैं।
दुनिया को बताने से पहले पाकिस्तान को बताया
पीएम ने कहा, 'मैंने सेना से मीडिया को बुलाने और उन्हें इस स्ट्राइक के बारे में बताने के लिए कहा था लेकिन इससे पहले मैंने तय किया कि फोन के जरिए इसके बारे में जानकारी पहले मैं पाकिस्तान को दूंगा। इधर से फोन किए जाने पर पाकिस्तान का कोई फोन पर नहीं आया। फिर मैंने सुरक्षाबलों को इंतजार करने के लिए कहा और पाकिस्तान को जब एयर स्ट्राइक की जानकारी दे दी गई तब पिछली रात हुए हमले की जानकारी बाकी दुनिया को दी गई।'
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव और बालकृष्ण को मिली हल्की राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई थोड़ी नरमी
'मोदी न तो कुछ छिपाते हैं, न ही पीछे से हमला करते हैं'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि 'मोदी कुछ छिपाते नहीं है और न ही पीछे से हमला करते हैं। मोदी जो भी करते हैं खुले तौर पर करते हैं।' यही नहीं देश में निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों को चेतावनी देते हुए पीएम ने कहा कि 'यह नया भारत है। घर में घुसकर मारेंगे।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जब भारत ने एयरस्ट्राइक की तो कई लोगों को शुरू में लगा कि यह हमला बागलकोट में हुआ है। ऐसा दोनों नामों में समानता होने की वजह से हुआ।
तकनीक के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई
महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया और तकनीक के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई। मोदी ने कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग कर बनाए गए फर्जी वीडियो के सामने आने की बात की और लोगों से सतर्क रहने तथा फर्जी वीडियो के किसी भी मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को देने के लिए कहा। मोदी ने कहा, ‘विरोधी सामाजिक कलह पैदा करने के लिए मेरे, अमित शाह और जे पी नड्डा जैसे नेताओं के उद्धरणों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें-फेक वीडियो, मुस्लिम आरक्षण, रेवन्ना स्कैंडल, राहुल पर खुलकर बोले शाह, बोले-तीसरे टर्म में लाएंगे UCC
ये लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं-पीएम
उन्होंने कहा, ‘तकनीक का इस्तेमाल कर मेरी आवाज में ये लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, जिससे खतरा पैदा हो रहा है। अगर आपको कोई फर्जी वीडियो दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करें।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
Maharashtra Assembly Session: शिवसेना यूबीटी विधायक आज नहीं लेंगे शपथ, EVM पर संदेह होने से किया इनकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited