'हम पीछे से हमला नहीं करते, दुनिया से पहले पाकिस्तान को बता दिया था बालाकोट एयरस्ट्राइक' : PM मोदी

Narendra Modi : बागलकोट चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैंने सेना से मीडिया को बुलाने और उन्हें इस स्ट्राइक के बारे में बताने के लिए कहा था लेकिन इससे पहले मैंने तय किया कि फोन के जरिए इसके बारे में जानकारी पहले मैं पाकिस्तान को दूंगा। इधर से फोन किए जाने पर पाकिस्तान का कोई फोन पर नहीं आया।

इन दिनों भाजपा प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं पीएम।

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया को बताने से पहले उन्होंने 2019 में हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी पाकिस्तान को दे दी थी। सोमवार को कर्नाटक के बागलकोट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मोदी पीछे से हमला करने में भरोसा नहीं करते बल्कि वह आमने-सामने की लड़ाई करने में यकीन रखते हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कुछ छिपाते नहीं है जो करते हैं सबके सामने करते हैं।

दुनिया को बताने से पहले पाकिस्तान को बताया

पीएम ने कहा, 'मैंने सेना से मीडिया को बुलाने और उन्हें इस स्ट्राइक के बारे में बताने के लिए कहा था लेकिन इससे पहले मैंने तय किया कि फोन के जरिए इसके बारे में जानकारी पहले मैं पाकिस्तान को दूंगा। इधर से फोन किए जाने पर पाकिस्तान का कोई फोन पर नहीं आया। फिर मैंने सुरक्षाबलों को इंतजार करने के लिए कहा और पाकिस्तान को जब एयर स्ट्राइक की जानकारी दे दी गई तब पिछली रात हुए हमले की जानकारी बाकी दुनिया को दी गई।'

End Of Feed