गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बोले पीएम मोदी, मैं चाहता था नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़े, युवाओं ने कर दिखाया

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Elections 2022) बीजेपी के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद भगवा पार्टी में खुशी की लहर है। बीजेपी 182 विधानसभा सीटों में से 156 सीटें जीतकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर सेलिब्रेट किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है। 182 सदस्य वाली विधानसभा में 156 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। इस रिकॉर्ड जीत को सेलिब्रेट करने के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और लोगों को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि मैं सबसे पहले जनता जनार्दन के सामने नतमस्तक हूं। जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है। जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शानदार काम किया। यूपी के रामपुर में बीजेपी की जीत हुई है। बिहार में बीजेपी की जीत आने वाले दिनों का संकेत देता है। चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक भी पोलिंग बूथ पर रिपोलिंग करवाने की जरूरत नहीं पड़ी है।

संबंधित खबरें

हिमाचल के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं। एक प्रतिशत से भी कम अंतर से ये नतीजे आए है। इतना कम अंतर कभी नहीं हुआ। इसका मतलब है हिमाचल में बीजेपी को जिताने की कोशिश की। हम हिमाचल की प्रगति के लिए काम करते रहेंगे। इस जीत का मतलब है आने वाला 25 साल सिर्फ विकास की राजनीति होगी। भाजपा का जनसमर्थन गरीब, शोषित, दलित के सशक्तीकरण के लिए है। देशहित में बड़े से बड़े कड़े से कड़े फैसले लेने के लिए बीजेपी को जनसमर्थन मिला है। इस बार तो गुजरात ने तो कमाल ही कर दिया है। चुनाव के दौरान गुजरात के भाई-बहनों से कहा था कि नरेंद्र का रिकॉर्ड टूटना चाहिए। गुजरात की जनता ने तो गुजरात की स्थापना से लेकर अभी तक का सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र ने तोड़ दिया। गुजरात के लोगों ने नया इतिहास बना दिया है। इस प्रकार का प्यार अभूतपूर्व है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed