'हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया, फिर कमल-कमल कर दिया'; पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी-खोटी

PM Modi on Elections Result: हरियाणा में भाजपा की जीत को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

पीएम मोदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर क्या कहा?

Assembly Elections Result: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भाजपा सिर्फ दुनिया का सबसे बड़ा दल ही नहीं है, भाजपा दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों के दिलों में बसती है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की जीत को ‘विकास व सुशासन की राजनीति’ की जीत करार दिया और राज्य के लोगों को भरोसा दिया कि वे उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

'हरियाणा ने फिर कमल-कमल कर दिया'

पीएम मोदी ने पार्टी मुख्यालय, नई दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम सबने सुना है कि जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा। हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है।' उन्होंने आगे कहा कि आज नवरात्रि का छठा दिन है। मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है। गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है। हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है।

End Of Feed