Exclusive Interview: PM मोदी बोले-2002 के बाद गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ, कांग्रेस के समय में क्या हुआ, आत्ममंथन करे मुस्लिम समाज

PM Narendra Modi Exclusive Interview : पीएम ने कहा कि 'मैं आज पहली बार कह रहा हूं। मैं मुस्लिम समाज और उनके पढ़े-लिखे लोगों से कह रहा हूं कि आप आत्ममंथन करिए, सोचिए। देश इतना आगे बढ़ रहा है। आपके समाज में अगर कमी है तो योजनाओं का लाभ कांग्रेस के समय में आपको क्यों नहीं मिला? कांग्रेस के समय में आपके साथ क्या हुआ?

टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत करते पीएम मोदी।

PM Narendra Modi Exclusive Interview : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के दंगों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीते समय में गुजरात में आए दिन दंगे हुआ करते थे लेकिन 2002 के बाद इस राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ। गुजरात में मुस्लिम समाज के लिए आज सुरक्षित हैं। साथ ही पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में मुस्लिम समाज के साथ क्या हुआ, इस पर उन्हें आत्ममंथन करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने ये बातें टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ बातचीत में कहीं।

गुजरात दंगों का जिक्र किया

सुशांत सिन्हा के इस सवाल पर कि सरकार की योजनाओं में हिंदू-मुसलमान के साथ भेदभाव नहीं होता, फिर भी आपको एंटी-मुस्लिम कहा जाता है। इस सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मुझे सरकार चलाते हुए करीब-करीब 25 साल हो गए। गुजरात में दंगे होते थे, इस पर 18वीं या 19वीं शताब्दी से रिकॉर्ड मौजूद हैं। 10 साल में सात साल दंगे होते थे। 2002 के बाद गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ। आज गुजरात में मुस्लिम सुरक्षित हैं। वे भाजपा को वोट दें या न दें यह अलग बात है।'

End Of Feed