मयूरभंज में पीएम की रैली के दौरान बेहोश हुआ पत्रकार, मोदी ने रोका भाषण, भेजी अपनी मेडिकल टीम

अपनी पैनी नजर के लिए पहचाने जाने वाले पीएम मोदी ने रैली के मंच से पत्रकार को बेहोश होते हुए देखा तो अपना भाषण रोक दिया और मेडिकल टीम को तुरंत भेजा।

पीएम मोदी

PM Modi Mayurbhanj Rally: ओडिशा के मयूरभंज में पीएम मोदी की रैली में जब उनका भाषण चल रहा था, तभी एक पत्रकार बेहोश हो गए। अपनी पैनी नजर के लिए पहचाने जाने वाले पीएम मोदी ने उन्हें मंच से बेहोश होते हुए देखा। तभी उन्होंने अपना भाषण रोक दिया और अपनी मेडिकल टीम से जल्द से जल्द उनकी देखभाल करने को कहा। यह सुनिश्चित किया गया कि पत्रकार को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिले। बाद में उन्हें जिला अस्पताल में भेज दिया गया।

पीएम मोदी का बीजेडी पर निशाना इस रैली में पीएम मोदी ने बूजू जनता दल पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, बीजेडी आपका पैसा लूट रही है और उसे विदेशों में भेज रही है। लेकिन ये मोदी की गारंटी है कि वो जहां भी अपना माल छिपाएंगे, मोदी उसे निकाल लेंगे। जो लोग लूटेंगे वे अपना बाकी जीवन जेल में बिताएंगे। बीजेडी ने आपकी खनिज संपदा को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ा, लेकिन मोदी ने इसे रोकने के लिए 'डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन' बनाया। इसी पहल से मोदी ने ओडिशा को हजारों करोड़ रुपये दिए। लेकिन बीजेडी ने इसमें भी घोटाला कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed