खुद को डांस करता देख मुझे बहुत मजा आया...अपना स्पूफ वीडियो शेयर कर बोले पीएम मोदी

इससे पहले दो एक्स उपयोगकर्ताओं ने अपने हैंडल पर ममता बनर्जी का एक ऐसा ही स्पूफ वीडियो साझा किया था, जिसके बाद उन्हें सीआरपीसी की धारा 149 के तहत कोलकाता पुलिस के साइबर अपराध प्रभाग से नोटिस मिला।

पीएम मोदी ने शेयर किया स्पूफ वीडियो

PM Modi Shares Spoof Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक स्पूफ वीडियो साझा किया जिसमें वह मंच पर नाचते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इसी तरह के वीडियो के तुरंत बाद आया, जिसमें क्लिप साझा करने वाले एक्स यूजर्स को नोटिस जारी किया गया था। यानि एक तरफ जहां पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज वाले वीडियो को लेकर कूल नजर आए, वहीं ममता बनर्जी ऐसे यूजर्स पर सख्त एक्शन के मूड में दिखीं।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी ने एक्स यूजर एथिस्ट कृष्णा का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि 'द डिक्टेटर' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं कराएगा।" पीएम मोदी ने पोस्ट और वीडियो शेयर करते हुए कहा, आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया। चुनाव सीजन में ऐसी रचनात्मकता वाकई आनंददायक है।

अमेरिकी रैपर लिल याची का वीडियो

मूल वीडियो में अमेरिकी रैपर लिल याची मंच पर डांस कर रहे हैं, यूजर ने इसी का मीम बना दिया जिसे पीएम मोदी ने शेयर किया है। इसे 21 जून, 2022 को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था और तब से खूब लोकप्रिय बन गया। इसमें लिल याची को सोरा एआई (Sora AI) का उपयोग हिटलर और डीसी सुपरविलेन जोकर सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों में कर बदल दिया गया।

End Of Feed