श्रीनगर में कांग्रेस, NC-पीडीपी पर बरसे PM मोदी, बोले-इन्होंने हमारे युवाओं का भविष्य बर्बाद किया

PM Modi Srinagar rally : श्रीनगर में गुरुवार को चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। इन तीन दलों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हमारे युवा स्कूल और कॉलेज से बाहर थे और कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ये तीनों दल उनके हाथ में पत्थर पकड़ाकर खुश थे।

श्रीनगर में चुनावी रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी।

PM Modi Srinagar rally : श्रीनगर में गुरुवार को चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। इन तीन दलों को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हमारे युवा स्कूल और कॉलेज से बाहर थे और कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ये तीनों दल उनके हाथ में पत्थर पकड़ाकर खुश थे। इन दलों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए युवाओं का भविष्य बर्बाद किया। हमने जम्मू कश्मीर को आतंक और आतंकवाद से मुक्त कराया है।'

युवाओं को नौकरी देना मेरा इरादा-पीएमपीएम ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के खिलाफ कुछ ताकतें काम कर रही हैं, इन ताकतों को हराना जरूरी है। मोदी का इरादा यहां युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार पैदा करना है। नौकरी और रोजगार मोदा की गारंटी है। ये तीन परिवार अगली पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करें, यह मैं होने नहीं दूंगा। इसलिए मैं यहां शांति के लिए लगातार काम कर रहा हूं। आज जम्मू कश्मीर में स्कूल सामान्य रूप से चल रहे हैं। बच्चों के हाथों में किताबें और स्कूल बैग हैं। अब स्कूलों में फायरिंग की घटनाएं नहीं हो रहीं। राज्य में नए स्कूल, नए कॉलेज, एम्स, मेडिकल कॉलेज और आईआईटी बन रहे हैं।'

जम्मू-कश्मीर को पुन: राज्य का दर्जा देंगे-प्रधानमंत्री

पीएम ने कहा कि यह गर्व की बात है कि 'जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है, कई निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत के पिछले रिकॉर्ड टूट गए हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने एक नया इतिहास लिखा है, यह दिखाता है कि लोगों की आकांक्षाएं नई ऊंचाइयों को छू चुकी हैं। आज दुनिया देख रही है कि कैसे जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं, मैं इसके लिए आपको बधाई देता हूं। हमने संसद में वादा किया है कि हम जम्मू-कश्मीर को पुन: राज्य का दर्जा देंगे और भाजपा इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी।'

End Of Feed