बिहार के नवादा में गरजे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस ने 'घोषणापत्र' नहीं, 'तुष्टिकरण पत्र' जारी किया; पढ़ें 7 बड़ी बातें
PM Modi Slams Opposition: पीएम मोदी ने बिहार के नवादा से विपक्षी दलों के गठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन में नेतृत्व पर घमासान हो रहा है। एक नेता पीएम उम्मीदवारी की जिद में रैली नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं।
पीएम मोदी का दावा, 'INDI गठबंधन यानी देश विरोधी नफरती ताकत का ठिकाना'।
Lok Sabha Election 2024: बिहार के नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने राम मंदिर से लेकर आर्टिकल 370 तक कई मुद्दों पर INDI गठबंधन को निशाने पर लिया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के कांग्रेस में सुस्त नेताओं वाले बयान पर भी तंज कसा।
1). INDI गठबंधन के नेताओं पर पीएम मोदी का निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में मुझे कुछ लोग बता रहे थे कि INDI गठबंधन इस बार के चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रहा है, उनके नेता नहीं दिखाई दे रहे हैं। मैंने पूछताछ कि मामला क्या है? ठंडे पड़े हैं। वैसे उनके एक नेता ने एक बयान भी दे दिया है कि हमारे लोग सुस्त और ठंडे हैं और कुछ करना नहीं चाहते हैं। तो उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने पिछले 15 दिन से बहुत तूफान मचा रखा है। मैंने पूछा क्या तूफान मचा रखा है। तो पता चला कि उनके एक नेता हठ पकड़कर बैठे हैं कि जब तक INDI गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा, वो एक भी चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे।
2). पीएम मोदी बोले- वो अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं
नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बता नहीं पा रहे है कि उनका नेता कौन है। वो अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं और INDI गठबंधन वाले कहते हैं, पीएम पद का उम्मीदवार चुनाव नतीजे आने के बाद घोषित करेंगे। अब वह अड़कर बैठ गए हैं और वह कहते हैं कि जब तक मुझे नेता घोषित नहीं करोगे। मैं कोई रैली नहीं करूंगा।
3). विपक्ष से पूछा- मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'मोदी की गारंटियां INDI गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। INDI गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या? पीएम मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है।'
4). 'INDI गठबंधन यानी देश विरोधी नफरती ताकत का ठिकाना'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "INDI गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों का ठिकाना। INDI गठबंधन यानी देश विरोधी नफरती ताकत का ठिकाना। INDI गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं, INDI गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन की बात करते हैं, कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। कांग्रेस ने 'घोषणापत्र' नहीं, 'तुष्टिकरण पत्र' जारी किया है।"
5). बिहार में तो आपस में ही मची है सिर फुटव्वल- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों वही एक-दूसरे को गाली देते हैं। बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है सत्ता का स्वार्थ।
6). 'आर्टिकल 370 हटाने से भी कांग्रेस को है परेशानी'
पीएम मोदी ने घाटी से आर्टिकल 370 हटाने पर कहा कि इससे भी कांग्रेस को परेशानी है। कांग्रेस के नेता पूछते है कि वे राजस्थान आकर इसकी बात क्यों करते हैं। लेकिन कांग्रेस के नेता समझ लें इसी बिहार के युवाओं ने कश्मीर को बचाने के लिए अपनी शहादत दी है। राजस्थान के कितने बेटे कश्मीर की सुरक्षा ने लिए अपनी जान कुर्बान कर चुके हैं। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले ऐसी भाषा बोल रहे हैं।
7). राम मंदिर को लेकर भी विपक्षी दलों पर साधा निशाना
उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष ने कहा कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे। क्या ये शोभा देता है और जब उनकी पार्टी के कुछ लोग राम मंदिर आ गए, तो पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया। उन्होंने लोगों से ऐसे पाप करने वालों को नहीं भुलाने की अपील की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
इसी सत्र में आ सकता है 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, आम सहमति की तैयारी में सरकार; JPC भी ऑप्शन में!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गी निवासियों की समस्याओं का मुद्दा कितना अहम? BJP ने AAP सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने बना लिया प्लान, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे’ का दिया नारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited