बिहार के नवादा में गरजे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस ने 'घोषणापत्र' नहीं, 'तुष्टिकरण पत्र' जारी किया; पढ़ें 7 बड़ी बातें

PM Modi Slams Opposition: पीएम मोदी ने बिहार के नवादा से विपक्षी दलों के गठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन में नेतृत्व पर घमासान हो रहा है। एक नेता पीएम उम्मीदवारी की जिद में रैली नहीं कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं।

पीएम मोदी का दावा, 'INDI गठबंधन यानी देश विरोधी नफरती ताकत का ठिकाना'।

Lok Sabha Election 2024: बिहार के नवादा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने राम मंदिर से लेकर आर्टिकल 370 तक कई मुद्दों पर INDI गठबंधन को निशाने पर लिया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के कांग्रेस में सुस्त नेताओं वाले बयान पर भी तंज कसा।

1). INDI गठबंधन के नेताओं पर पीएम मोदी का निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में मुझे कुछ लोग बता रहे थे कि INDI गठबंधन इस बार के चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रहा है, उनके नेता नहीं दिखाई दे रहे हैं। मैंने पूछताछ कि मामला क्या है? ठंडे पड़े हैं। वैसे उनके एक नेता ने एक बयान भी दे दिया है कि हमारे लोग सुस्त और ठंडे हैं और कुछ करना नहीं चाहते हैं। तो उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने पिछले 15 दिन से बहुत तूफान मचा रखा है। मैंने पूछा क्या तूफान मचा रखा है। तो पता चला कि उनके एक नेता हठ पकड़कर बैठे हैं कि जब तक INDI गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा, वो एक भी चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे।

2). पीएम मोदी बोले- वो अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं

नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बता नहीं पा रहे है कि उनका नेता कौन है। वो अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं और INDI गठबंधन वाले कहते हैं, पीएम पद का उम्मीदवार चुनाव नतीजे आने के बाद घोषित करेंगे। अब वह अड़कर बैठ गए हैं और वह कहते हैं कि जब तक मुझे नेता घोषित नहीं करोगे। मैं कोई रैली नहीं करूंगा।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed