जो नर्मदा डैम के खिलाफ थे, वो कांग्रेस के साथ पदयात्रा कर रहे- गुजरात में PM मोदी का राहुल पर वार

नर्मदा बचाओ आंदोलन का नेतृत्व करने वाली मेधा पाटकर, हाल ही में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थी। मेधा पाटकर के कांग्रेस की यात्रा में शामिल होने को लेकर बीजेपी पहले से ही हमला बोलती रही है, अब पीएम मोदी ने भी इस मामले को गुजरात चुनाव में उछाल दिया है।

गुजरात में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए धोराजी पहुंचे पीएम मोदी (PM modi) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता उनके साथ पदयात्रा कर रहे हैं, जिन्होंने गुजरात के विकास को रोकने की कोशिश की थी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो सभी उन कांग्रेस के नेताओं से यह सवाल पूछे, जो वोट मांगने के लिए आ रहे हैं।
संबंधित खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नर्मदा बचाओ आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर के शामिल होने पर राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला बोला। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा- "आप नर्मदा बांध परियोजना का विरोध करने वालों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं।"
संबंधित खबरें
मोदी ने पूछा कि गुजरात में कांग्रेस किस नैतिक आधार पर वोट मांग रही है। उसके नेता की भारत जोड़ो यात्रा में एक महिला शामिल हुई थी, जिसने नर्मदा बांध परियोजना को तीन दशकों तक रोके रखा था। गुजरात के धोराजी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- "नर्मदा बांध परियोजना को तीन दशक तक ठप रखने वाली महिला के साथ कांग्रेस के एक नेता को पदयात्रा निकालते देखा गया।"
संबंधित खबरें
End Of Feed