'जिन लोगों ने सबसे ज्यादा बार संविधान बदला, वे कह रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे': TOI से बोले पीएम मोदी
PM Modi Exclusive: संविधान बदलने के कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'यह अजीब विडंबना है कि संविधान में बदलाव सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी ने किया है। वह कहती है कि हम संविधान में बदलाव करेंगे। आपको मेरा ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए। इस रिपोर्ट में पढ़िए पीएम मोदी ने TOI से खास इंटरव्यू में क्या कहा।
PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां देशभर में सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है, इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने दिवाकर, अखिलेश सिंह और सिद्धार्थ के साथ एक विशेष इंटरव्यू में दूसरे दौर के मतदान के बाद बात करते हुए ये भरोसा जताया कि चुनावी नतीजों में एनडीए 400+ के लक्ष्य को सफलता पूर्वक पार करने की राह पर है। उन्होंने ये भी दावा किया कि भाजपा 370 के आंकड़े तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने इस इंटरव्यू में पूछे गए किस सवालों का क्या जवाब दिया, नीचे पढ़िए।
दो दौर के मतदान के बाद क्या है पीएम मोदी का आकलन?
पीएम मोदी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद से मैंने अब तक 70 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किए हैं। मैं जहां भी गया हूं, मैंने प्यार, स्नेह और समर्थन का अभूतपूर्व प्रदर्शन देखा है। यह लोगों का समर्थन है जो हमें विश्वास दिलाता है कि हम 400 का आंकड़ा पार करने की राह पर हैं। लोगों ने देखा है कि हम क्या कर सकते हैं और हमारा मानना है कि लोग बेहतर कल चाहते हैं, और वे जानते हैं कि भाजपा के लिए वोट का मतलब विकास के लिए वोट है। दो चरणों के मतदान के बाद विपक्ष हताश और निराश है। पहले चरण में यह बाहर थी और दूसरे चरण के बाद यह बाहर हो गयी है।
क्यों 400 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया?
पीएम मोदी को 400 सीटों के लक्ष्य पर कहा कि हम '400 सीटें जीतना चाहते हैं इसका एक मुख्य कारण हमारे देश में एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों की रक्षा करना है। हमें प्रचंड बहुमत चाहिए ताकि उनका आरक्षण और अधिकार छीनकर अपने वोट बैंक को देने की विपक्ष की नापाक साजिशें नाकाम हो जाएं।'
संविधान बदलने के आरोपों पर क्या बोले पीएम मोदी?
संविधान बदलने के कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'यह अजीब विडंबना है कि संविधान में बदलाव सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी ने किया है। वह कहती है कि हम संविधान में बदलाव करेंगे। आपको मेरा ट्रैक रिकॉर्ड देखना चाहिए। जब मैं सीएम बना तब से लेकर मेरे काम का हिसाब आपको करना चाहिए। यदि कोई मेरे खिलाफ आरोप लगाता है और आप इस आरोप पर सवाल पूछने लगते हैं तो यह अनुचित है।'
370 सीटें जीतने के लक्ष्य पर क्या बोले पीएम मोदी?
'अब की बार 400 पार' और भाजपा के लिए 370 सीटें जीतने के पार्टी के लक्ष्य पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये नारे लोगों की भावनाओं को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, 'यह लोगों की सामूहिक आवाज है जो हमारे कार्यों को मानती है। लोग अभी देश में और बदलाव होते देखना चाहते हैं। अबकी बार 400 का नारा बहुत ही रोचक और भावुक है। अनुच्छेद 370 हमारे लिए, हमारे कार्यकर्ताओं एवं लोगों के लिए बहुत भावनात्मक मुद्दा था। इसकी समाप्ति देखने के लिए कई पीढ़ियों ने इंतजार किया।'
दक्षिण भारत पर पीएम मोदी ने किया बड़ा दावा
इस चुनाव में दक्षिण भारत में भाजपा के प्रदर्शन पर पीएम ने कहा कि दक्षिण में भाजपा को लेकर लोगों में उत्साह है। पीएम मोदी ने कहा, 'दक्षिण भारत में भाजपा के लिए जगह मेरी वजह से नहीं बना है। बल्कि यह लोग हैं जिन्होंने पार्टी के लिए एक जगह बनाई है। दक्षिण में आप जहां कहीं भी जाएंगे आपको भाजपा के लिए एक स्वीकृति और प्रेम देखने को मिलेगा। दक्षिण के लोगों ने अब तक या तो कांग्रेस की सरकार या क्षेत्रीय दलों की सरकार देखी है। ये पार्टियां भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, कुशासन, विभाजन और वोट बैंक की राजनीति करती आई हैं। भारतीय संस्कृति एवं विरासत के प्रति इनकी घृणा भी लोगों ने देखी है।'
राहुल गांधी के दावे पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा है कि यह बहुत ही अहंकारपूर्ण कदम है और बीजेपी 2004 के 'इंडिया शाइनिंग' मूमेंट की ओर बढ़ रही है, जब उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी के युवराज अहंकार के बारे में बात करने वाले आखिरी व्यक्ति होने चाहिए। लेकिन ये सच है कि अब कांग्रेस पार्टी सिर्फ झटकों और आश्चर्यों पर निर्भर है। उनकी एकमात्र आशा यह है कि कोई चमत्कार होगा जो उन्हें चुनाव जिता देगा। यहां तक कि उनके सबसे अनुभवी और महत्वपूर्ण नेताओं ने भी हार मानकर चुनाव स्वीकार कर लिया है।' 2004 के चुनावी परिणाम पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर चुनाव समसामयिक मुद्दों पर आधारित होता है, इसलिए उनकी तुलना करना सही नहीं है। 2024 में हमें न केवल नए सहयोगी मिले हैं बल्कि जनता का अभूतपूर्व समर्थन भी मिला है, जो हमें शानदार जीत का विश्वास दिलाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited