PM मोदी ने बंगाल की जनता को दी 5 गारंटी, TMC समेत पूरे इंडी अलांयस को लिया आड़े हाथों
Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं बंगाल को 5 गारंटी दे रहा हूं। जब तक मैं यहां हूं, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। यहां एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता...
PM मोदी ने TMC और कांग्रेस पर साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से जुटे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने टीएमसी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आज TMC हो या कांग्रेस...या फिर पूरा इंडी अलांयस..... मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। जब तक मोदी है, एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। जब तक मोदी है, रामनवमी मनाने से, भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा।
इस दौरान पीएम मोदी ने चौथी गारंटी देते हुए कहा कि जब तक मोदी है, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा। जब तक मोदी है, CAA कानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा।
TMC के संरक्षण में राज्य में अवैध अप्रवासी फल-फूल रहे- पीएम मोदी
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और विशेष रूप से बैरकपुर की इस भूमि ने इतिहास लिखा है। इस भूमि ने आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देखिए टीएमसी ने इसका क्या किया। एक समय था जब बंगाल ने बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका थी। आज टीएमसी ने इसे घोटालों का केंद्र बना दिया है।
एक समय था जब बंगाल में वैज्ञानिक आविष्कार होते थे, लेकिन टीएमसी के शासन में पूरे राज्य में बम बनाने का घरेलू उद्योग था वह समय था जब बंगाल अवैध अप्रवासियों के खिलाफ आंदोलन करता था, लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में अवैध अप्रवासी फल-फूल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी-कांग्रेस गठबंधन ने तुष्टिकरण की राजनीति के सामने घुटने टेक दिए हैं। वे मोदी के खिलाफ वोट-जिहाद मांगते हैं। एक टीएमसी विधायक ने कहा है कि वे हिंदुओं को भागीरथी नदी में डुबो देंगे। उनके साहस की कल्पना कीजिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited