सोनीपत रैली में कांग्रेस पर खूब बरसे PM मोदी, बोले-कांग्रेस सत्ता में आई तो हरियाणा को बर्बाद कर देगी

PM Modi Sonipat rally : हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले आपस में लड़ रहे हैं। इनकी लड़ाई हरियाणा से लेकर कर्नाटक तक चल रही है। पीएम ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार अगर चुनकर आई तो वह राज्य को बर्बाद कर देगी

सोनीपत में चुनावी रैली को संबोधित करते पीएम मोदी।

PM Modi Sonipat rally : हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले आपस में लड़ रहे हैं। इनकी लड़ाई हरियाणा से लेकर कर्नाटक तक चल रही है। पीएम ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार अगर चुनकर आई तो वह राज्य को बर्बाद कर देगी। कांग्रेस को कभी बेटियों की चिंता नहीं हुई। हरियाणा को पदकों की फैक्टरी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राज्य देश के लिए पदकों का कारखाना है। ओलंपिक और पैरालंपिक में पदक जीतने में यहां के खिलाड़ियों की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। भारत 2036 ओलंपिक का आयोजन अपने यहां कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।

प्रत्येक जिले में खुलेगी स्पोर्ट्स की नर्सरी

पीएम ने कहा कि ओलंपिक के आयोजन से हरियाणा के खिलाड़ियों को बहुत लाभ होगा। गांवों के खिलाड़ियों को बहुत सारे अवसर मिलेंगे। भाजपा ने ही सोनीपत में देश का तीसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की शुरुआत की। हरियाणा के प्रत्येक जिले में हमने स्पोर्ट्स की नर्सरी खोलने का वादा किया है।

औद्योगिक शहर बनाएंगे-पीएम

अपनी अमेरिकी यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह यूएस से लौटे हैं, वहां पर उनकी बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात हुई। बीते 10 वर्षों में दुनिया का भरोसा भारत में बढ़ा है। ऐसे बहुत सारे हरियाणा के लोग जो अमेरिका में पले-बढ़े हैं उन्होंने उनका स्वागत किया। बड़ी कंपनियां आज भारत में निवेश करना चाहती हैं। ये कंपनियां जब भारत में निवेश करेंगी तो किसानों और हरियाणा के युवाओं को लाभ मिलेगा। भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने के लिए औद्योगिक शहर बनाने का वादा किया है।
End Of Feed