महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे पीएम मोदी, रैली से पहले दिया ये संदेश

पीएम मोदी ने दोनों राज्यों में रैली से पहले जनता के नाम संदेश दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके दोनों राज्यों के लोगों से बीजेपी को आशीर्वाद देने की अपील की है।

आज पीएम मोदी की बड़ी रैलियां

PM Modi Rallies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर में रैली करेंगे, जबकि शाम पांच बजे महाराष्ट्र के चंद्रपुर में उनकी रैली होगी। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अपनी रैली के बाद पीएम मोदी 14 अप्रैल को भी रामटेक में एक रैली करने पहुंचेंगे। पीएम मोदी ने दोनों राज्यों में रैली से पहले जनता के नाम संदेश दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके दोनों राज्यों के लोगों से बीजेपी को आशीर्वाद देने की अपील की है।

जनता के नाम दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी-एनडीए उम्मीदवारों की शानदार जीत का संकल्प लिया है। आज चंद्रपुर में यहां की जनता का आशीर्वाद लेने का अवसर मिलेगा। वहीं छत्तीसगढ़ को लेकर ट्वीट किया, गौरवशाली विरासत के धनी छत्तीसगढ़ के मेरे परिजन लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपना पूरा आशीर्वाद देने जा रहे हैं। मैं आज यहां बस्तर में अपने आदिवासी भाइयों और बहनों के बीच रहूंगा।

गढ़चिरौली और चंद्रपुर क्षेत्र में लोगों से बातचीत

बीजेपी उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि पीएम मोदी गढ़चिरौली और चंद्रपुर क्षेत्र में लोगों से बातचीत करने के लिए यहां आ रहे हैं। पीएम मोदी देश के विकास और निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ी कई अन्य चीजों के बारे में बातचीत करेंगे।

End Of Feed