PM Modi West Bengal Visit: संदेशखाली की पीड़िताओं का दर्द सुनेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ममता के गढ़ से भरेंगे हुंकार, जानें क्यों खास है PM का पश्चिम बंगाल दौरा

PM Modi West Bengal Visit: पीएम मोदी का यह दौरा तब हो रहा है, जब एक दिन पहले ही संदेशखाली काण्ड के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई है। उस पर संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के साथ ईडी पर हमले का भी आरोप है। वह टीएमसी का प्रभावशाली नेता भी माना जाता है।

पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा आज

PM Modi West Bengal Visit: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पार्टी ने अपने सबसे मजबूत और बड़े चेहरे प्रधानमंत्री मोदी को मैदान में उतारा है। पीएम मोदी आज से दो दिवसीय पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं, वह यहीं से ममता सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी के 'मिशन 400' की शुरुआत भी ममता के गढ़ से ही होगी। पीएम मोदी का यह दौरा तब हो रहा है, जब एक दिन पहले ही संदेशखाली काण्ड के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई है। ऐसे में यह दौरान सियासी दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान संदेशखाली भी जा सकते हैं। ऐसे में देखना यह होगा कि शाहजहां शेख और ममता बनर्जी के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी क्या रुख अपनाते हैं। बता दें, शाहजहां शेख को 55 दिनों पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के साथ ईडी पर हमले का भी आरोप है। वह टीएमसी का प्रभावशाली नेता भी माना जाता है। कोर्ट ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

पीड़िताओं का दर्द सुनेंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता बनर्ची के गढ़ पश्चिम बंगाल से चुनावी बिगुल फूंक कर पीएम मोदी खास संदेश देने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि संदेशखाली में प्रधानमंत्री मोदी पीड़ित महिलाओं का दर्द भी सुनेंगे। दरअसल, बारासात में उनके मंच के ठीक बगल में पीड़िताओं के लिए भी मंच तैयार किया जा रहा है।

End Of Feed