छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच पीएम मोदी ने CM बघेल पर कसा तंज, कहा- '30 टका कक्का, खुले आम सट्टा'

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, क्या आपको बम और बंदूक के साये में जीना है? उन्होंने कहा, कितना ही पैसा क्यों ना हो, बेटा शाम को घर न लौटे, बेटे की लाश घर पर आए, तो उस पैसे का आप लोग क्या करेंगे ? इसलिए हर किसी की सुरक्षा बहुत जरूरी है और इसीलिए कांग्रेस को हटाना भी उतना ही जरूरी है।

PM Modi

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी

PM Modi: छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जोरदार हमला किया। महादेव ऐप मामले में आरोपों में घिरे बघेल पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि '30 टका कक्का, खुले आम सट्टा ।' दरअसल, बघेल अपने राज्य में 'काका' नाम से लोकप्रिय हैं। पीएम मोदी ने कहा, वह गारंटी देते हैं कि भाजपा महादेव एप मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी और कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसे जेल जाकर अपनी जिंदगी गुजारनी होगी।

दरअसल, पीएम मोदी चुनावी राज्य के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी निशाना बनाया। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस की एक बड़ी नाकामी रही है। जब-जब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों की हौसले बुलंद हो जाते हैं। कभी यहां, कभी वहां बम फटने की खबर आती है तो कभी मार-काट की खबर आती है। जिस—जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध का, लूटपाट का ही राज चलता है।

नक्सली हिंसा को काबू करने में असफल रही कांग्रेस सरकार

पीएम मोदी ने नक्सली हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं को याद करते हुए कहा, कांग्रेस सरकार नक्सली हिंसा को काबू करने में असफल रही है। बीते कुछ समय में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को हमसे छीना गया है। अभी कुछ दिनों पहले हमारे साथी को गोली मारकर उसका जीवन खत्म कर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, क्या आपको बम और बंदूक के साये में जीना है? उन्होंने कहा, कितना ही पैसा क्यों ना हो, बेटा शाम को घर न लौटे, बेटे की लाश घर पर आए, तो उस पैसे का आप लोग क्या करेंगे ? इसलिए हर किसी की सुरक्षा बहुत जरूरी है और इसीलिए कांग्रेस को हटाना भी उतना ही जरूरी है।

महादेव ऐप मामले में सरकार को घेरा

प्रधानमंत्री ने राज्य में चर्चित महादेव ऐप सट्टा घोटाले को लेकर राज्य सरकार को घेरा और कहा, कांग्रेस ने राज्य के युवाओं को क्या-क्या सपने दिखाए? यहां उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव के नाम पर सट्टेबाजी ऐप घोटाले की चर्चा देश और विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है। क्या आप इन्हें माफ करेंगे ? उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना हुआ था? अब सब लोग कहते हैं, ‘30 टका कक्का, खुले आम सट्टा।’ यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद हैं। जांच में नोटों के बड़े-बड़े ढेर मिल रहे हैं। एक आदमी टीवी पर आकर कहता है कि उसने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिश्वत दी है... फिर भी वह वोट मांग रहे हैं। शर्म ही नहीं है इनको।

(एजेंसी इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited