रोजाना 3500 किमी. का सफर, हर रोज चार रैलियां..हीटवेब के बीच पीएम मोदी का तूफानी प्रचार

ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान के साथ भीषण गर्मी की चपेट में हैं। इसी के बीच पीएम मोदी रैलियां करने में जुटे हैं.।

पीएम मोदी की रैलियां

PM Modi Rallies: एक तरफ हीटवेब का असर, तो दूसरी तरफ देश में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार की गर्मी। राजनेता लगातार चुनावी दौरे कर इस गर्मी को और बढ़ा रहे हैं। इस चुनावी माहौल ने देश में पड़ रही गर्मी में और इजाफा कर दिया है। उत्तर से लेकर पूर्व और दक्षिण तक चुनाव प्रचार की सरगर्मी तापमान को और बढ़ा रही है। खास तौर पर खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफानी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। चढ़ते पारे के बीच वह एक दिन में हजारों किलोमीटर का सफर तय कर कई रैलियां कर रहे हैं।

भीषण गर्मी के बीच प्रचार में जुटे मोदी

ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान के साथ भीषण गर्मी की चपेट में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन में चार-चार रैलियों को अंजाम दे रहे हैं। वह हर दिन औसतन 3,500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। भीषण गर्मी में भी उनका तूफानी प्रचार जोर पकड़े हुए है।

सोमवार को 3,650 किलोमीटर की यात्रा की

उदाहरण के लिए, सोमवार को पीएम मोदी की चार रैलियां निर्धारित थीं। कर्नाटक में एक रैली और उसके बाद महाराष्ट्र में तीन रैलियां। उनके दिन की शुरुआत कर्नाटक के बागलकोट से हुई, उसके बाद महाराष्ट्र के सोलापुर, सतारा और पुणे में रैली की। मोटे तौर पर पीएम मोदी ने दिन भर में 3,650 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की। शाम को एकमात्र रैली पुणे में हुई। बाकी सभी जनसभाएं चिलचिलाती दोपहर में हुईं। बाकी दिनों में भी उनका कुछ ऐसा ही शेड्यूल है। ऐसे समय में जब आईएमडी ने हीटवेव प्रभावित राज्यों के लोगों को सलाह दी है कि जब तक अपरिहार्य न हो, बाहर निकलने से बचें, पीएम मोदी धुआंधार प्रचार में जुटे हैं।

End Of Feed