नामांकन से पहले काशी में PM Modi Show, चार घंटे में पूरा होगा 5km लंबा रोड-शो, 22 घंटे में बांधेंगे समा

PM Modi Varanasi Roadshow: पीएम मोदी का रोडशो बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ आज शाम पांच बजे शुरू होगा। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे और यहां दर्शन-पूजन करेंगे। करीब चार घंटे में यह पांच किलोमीटर लंबा रोडशो खत्म होगा।

वाराणसी में आज पीएम मोदी का रोड शो

PM Modi Varanasi Roadshow: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से कल यानी 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले पीएम मोदी काशी में नया ट्रेंड सेट करने जा रहे हैं। इसके लिए बीजेपी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। पीएम के नामांकन कार्यक्रम के तहत मिली जानकारी के अनुसार, वह 13 व 14 मई यानी पूरे 22 घंटे काशी में प्रवास करेंगे। आज दोपहर 3:30 बजे वह काशी पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक रोड शो करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का रोडशो बीएचयू गेट पर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ आज शाम पांच बजे शुरू होगा। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे और यहां दर्शन-पूजन करेंगे। बताया जा रहा है कि पांच किलोमीटर लंबे रोडशो को पीएम मोदी करीब चार घंटे में पूरा करेंगे। इस दौरान शहनाई की धुन, शंखनाद, ढोल की थाप और मंत्रोच्चार भी किया जाएगा।

10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के रोड शो में करीब पांच सौ बाइक सवार आगे आगे चलेंगे। उसके पीछे पीएम का रथ होगा। 10 लाख लोग इस भव्य रोड शो का गवाह बनेंगे। इसके लिए बीजेपी ने 50,0000 लोगों को बाकायदा निमंत्रण भी दिया है। जगह-जगह पर मंच तैयार किए गए हैं, ताकि पूरे देश की संस्कृति की छठा रोड शो में देखने को मिले । करीब 4 घंटे तक यह रोड शो चलेगा यानी करीब 4 घंटे पीएम मोदी काशी की जनता के बीच होंगे। सड़कों के किनारे देश भर की विभूतियों की तस्वीर लगाई गई है, पूरे रास्ते को भगवामय में किया गया है।

End Of Feed