Gamers से बातचीत में PM मोदी ने किसे बोला NOOB? लगने लगे ठहाके; देखें मुलाकात का पूरा Video

Noob, AFK, GTG... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के टॉप गेमर्स ने गेमिंग भाषा और उसके अर्थों पर चर्चा की। इस बातचीत क का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है। पीएम मोदी ने टॉप इंडियन गेमर्स के साथ मुलाकात को शानदार बताया है। इस रिपोर्ट में जानें किन खास मुद्दों पर हुई बातचीत।

PM Modi on NOOB

NOOB शब्द सुनते ही पीएम मोदी ने क्यों दिया ऐसा रिएक्शन?

PM Modi with Gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में देश के टॉप गेमर्स के साथ हुई मुलाकात का पूरा वीडियो शनिवार सुबह जारी किया गया। इस वीडियो का एक बड़ा रोचक हिस्सा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक गेमर में बातचीत के दौरान पीएम मोदी से NOOB की चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सका। खुद पीएम मोदी भी बात करते हुए खिलखिलाने लगे।

NOOB शब्द सुनते ही क्यों हंस पड़े मोदी?

गेमर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गेमिंग भाषा और उसके अर्थों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने NOOB शब्द पर कहा कि 'अगर मैं चुनाव प्रचार के दौरान "नोब" का उपयोग करता हूं, तो लोगों को आश्चर्य होगा कि मैं किसकी बात कर रहा हूं।' बता दें, गेमिंग लैंग्वेज में NOOB का मतलब A PLAYER WHO CAN'T PLAY WELL है।

गेमर्स से मुलाकात को मोदी ने बताया शानदार

पीएम मोदी ने गेमर्स से मुलाकात व उनके साथ हुई चर्चा को शानदार बताया। इस संबंध में एक्स पर किए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि देश शीर्ष गेमर्स के साथ उनकी मुलाकात बहुत शानदार रही व उनसे इस इंडस्ट्री के साथ जुड़े विभन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने गेमर्स के साथ बातचीत को अद्भुत बताया।

आपका बेटा देश के प्रधानमंत्री से मिलकर आया

शनिवार को जारी वीडियो में गेमर्स पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत पर खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहते हैं, देखो मम्मी-पापा आपका बेटा देश के प्रधानमंत्री से मिलकर आया है।

गौरतलब है कि इस मुलाकात का पहले एक टीजर जारी किया गया था, जिसे अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। लोगों ने इसकी खूब सराहना भी की। भारत में गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है। देश में ई-गेमिंग की संभावनाओं और चुनौतियों के लिहाज से पीएम मोदी व गेमर्स के बीच हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited