Gamers से बातचीत में PM मोदी ने किसे बोला NOOB? लगने लगे ठहाके; देखें मुलाकात का पूरा Video

Noob, AFK, GTG... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के टॉप गेमर्स ने गेमिंग भाषा और उसके अर्थों पर चर्चा की। इस बातचीत क का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है। पीएम मोदी ने टॉप इंडियन गेमर्स के साथ मुलाकात को शानदार बताया है। इस रिपोर्ट में जानें किन खास मुद्दों पर हुई बातचीत।

NOOB शब्द सुनते ही पीएम मोदी ने क्यों दिया ऐसा रिएक्शन?

PM Modi with Gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में देश के टॉप गेमर्स के साथ हुई मुलाकात का पूरा वीडियो शनिवार सुबह जारी किया गया। इस वीडियो का एक बड़ा रोचक हिस्सा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक गेमर में बातचीत के दौरान पीएम मोदी से NOOB की चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सका। खुद पीएम मोदी भी बात करते हुए खिलखिलाने लगे।

NOOB शब्द सुनते ही क्यों हंस पड़े मोदी?

गेमर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गेमिंग भाषा और उसके अर्थों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने NOOB शब्द पर कहा कि 'अगर मैं चुनाव प्रचार के दौरान "नोब" का उपयोग करता हूं, तो लोगों को आश्चर्य होगा कि मैं किसकी बात कर रहा हूं।' बता दें, गेमिंग लैंग्वेज में NOOB का मतलब A PLAYER WHO CAN'T PLAY WELL है।

गेमर्स से मुलाकात को मोदी ने बताया शानदार

पीएम मोदी ने गेमर्स से मुलाकात व उनके साथ हुई चर्चा को शानदार बताया। इस संबंध में एक्स पर किए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि देश शीर्ष गेमर्स के साथ उनकी मुलाकात बहुत शानदार रही व उनसे इस इंडस्ट्री के साथ जुड़े विभन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने गेमर्स के साथ बातचीत को अद्भुत बताया।

End Of Feed