महाराष्ट्र की 288, झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी; पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने मतदाताओं से की खास अपील

Maharashtra and Jharkhand Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की 38 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है। पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने मतदाताओं से खास अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं खास तौर पर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी।

Maharashtra and Jharkhand Election 2024 News Updates: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए प्रदेश की सभी 288 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट (नांदेड़) पर हो रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने लोगों से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये खास अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मैं राज्य के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वह इस प्रक्रिया में उत्साह के साथ भाग लें और लोकतंत्र के इस उत्सव की शोभा बढ़ाएं। इस अवसर पर मैं सभी युवाओं और महिला मतदाताओं से अपील करता हूं आगे आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।"

पीएम मोदी ने झारखंड के लोगों से मतदान करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।

End of Article
आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed