दहकते पारे के बीच कल से दिल्ली में दहाड़ना शुरू करेंगे दिग्गज, PM मोदी, राहुल के लिए सजने लगा मंच
PM Modi Rally in Delhi: नॉर्थ इस्ट सीट से तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने बताया कि रैली स्थल का चयन पहले ही कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीएम की यह रैली घोंडा विधानसभा क्षेत्र के यमुना खादर इलाके में पुश्ता नंबर 4 के दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर यह रैली होगी।
शनिवार को नॉर्थ इस्ट सीट के लिए पीएम मोदी करेंगे रैली।
PM Modi Rally in Delhi: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में रैलियों एवं रोड शो का शोर शनिवार से तेज हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग-अलग जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन रैलियों के साथ दिल्ली का चुनावी पारा भी बढ़ जाएगा। मौसम का तापमान पहले ही 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। दिल्ली की सात सीटों पर छठवें चरण में मतदान यानी 25 मई को होगा। राजधानी में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-आम आदमी पार्टी गठबंधन से है।
नॉर्थ इस्ट के यमुना खादर में पीएम की रैली
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री की पहली रैली उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर इलाके में होगी। इस सीट से मनोज तिवारी तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार हैं। इस सीट पर इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार से है। 2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी ने आप के प्रत्याशी प्रोफेसर आनंद कुमार और 2019 में दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को हराया।
पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के नजदीक है यह स्थल
दिल्ली के भाजपा नेताओं का कहना है कि 18 मई को होने वाली पीएम मोदी की इस रैली के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मनोज तिवारी ने बताया कि रैली स्थल का चयन पहले ही कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीएम की यह रैली घोंडा विधानसभा क्षेत्र के यमुना खादर इलाके में पुश्ता नंबर 4 के दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर यह रैली होगी। भाजपा ने इस स्थल का चुनाव इसलिए भी किया है क्योंकि यह जगह पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट के नजदीक भी है। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस रैली के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। पीएम की यह रैली शाम बजे होनी है।
यह भी पढ़ें-स्वाति मालीवाल मारपीट केस में एफआईआर की कॉपी आई सामने
2020 के दंगों में प्रभावित हुआ यह इलाका
मनोज तिवारी का कहना है कि नॉर्थ इस्ट दिल्ली में किसी चुनावी रैली को संबोधित करने वाले मोदी पहले पीएम हैं। फरवरी 2020 में हुए दंगों के दौरान यह इलाका काफी प्रभावित हुआ था।
यह भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने की पीएम मोदी ने बताई वजह
रोड शो करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 18 मई को दिल्ली में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे सूत्रों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके लिए रोड शो की तैयारी कर रहे हैं। राहुल का रोड शो चांदनी चौक, नॉर्थ इस्ट और नॉर्थ वेस्ट सीट पर निकलेगा। कांग्रेस इन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी की चार सीटों पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Delhi Chunav 2025: PM मोदी की तीन, योगी आदित्यनाथ की 15 जनसभाएं... BJP ने धुआंधार प्रचार का बनाया प्लान
Delhi Election: जिस बिजवासन से कैलाश गहलोत हैं BJP उम्मीदवार, वहां पिछली बार मुश्किल से जीती थी AAP; कांग्रेस बिगाड़ सकती है समीकरण
नई दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: निर्वाचन क्षेत्र का विवरण, पिछले विजेता, अंतर और पार्टीवार उम्मीदवार से जुड़ी सभी जानकारी
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: भाजपा, कांग्रेस के बाद अब आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची; इन 40 नेताओं को मिली जगह
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited