PM Narendra Modi Exclusive Interview: 'उन्हें हर चीज में झूठ बोलना पड़ रहा', फेक नैरेटिव को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

PM Narendra Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा से खास बातचीत की। पढ़ें, उन्होंने फेक नैरेटिव को लेकर क्या कुछ कहा।

PM Narendra Modi Exclusive Interview

PM Narendra Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के बीच टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में उनके खिलाफ फैलाए जा रहे फेक नैरेटिव पर खुलकर बोला। पीएम मोदी ने टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ बातचीत में कहा कि आज कल डीप फेक वीडियो का ज्यादा प्रचलन हो गया है और एआई की मदद से कुछ भी बदलकर लोगों के सामने परोस दिया जाता है।

फेक नैरेटिव के सवाल पर क्या बोले पीएम मोदी?

टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत में फेक नैरेटिव फैलाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग अपना आत्मविश्वास खो चुके हैं। उनका जनता के साथ कोई संपर्क ही नहीं है। हर चीज में उनको झूठ बोलना पड़ रहा है। जैसा सीएए में झूठ बोले, जैसा वो किसान आंदोलन में झूठ बोले, हमारे कोई भी निर्णय हो, हर प्रकार से झूठ फैलाया जाता है, क्यों? क्योंकि उनको लगता है कि इसे रोका नहीं जा सकता है। अगर आप खुद कुछ कर नहीं सकते है, तो फिर आप कन्फ्यूजन पैदा करो? झूठ फैलाकर ही कन्फ्यूजन पैदा कर सकते हो, तो ये उन्होंने खेल शुरू किया है। जैसा उन्होंने अग्निवीर योजना के समय भी किया था।

डीप फेक वीडियो पर पीएम मोदी ने जताई चिंता

जब पीएम मोदी से पूछा गया कि आपके ऊपर कई चीजें लगातार झूठ बोली जाती हैं, तो पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के वक्त अमिताभ बच्चन की आवाज में एक डीप फेक वीडियो सामने आया था, जिससे खुद अमिताभ बच्चन जी भी परेशान हो गए थे। वह डीप फेक वीडियो को लेकर पूरी रात सो नहीं पाए थे। उन्होंने स्पष्ट किया था कि डीप फेक वीडियो से उनका कोई लेना देना नहीं है।

End Of Feed