PM Modi Nomination : वाराणसी सीट से PM मोदी ने दाखिल किया नामांकन, 4 लोग बने प्रस्तावक

PM Narendra Modi Nomination : नामांकन भरने से पहले पीएम आज सुबह दशाश्वमेघ घाट गए और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन किया। पीएम मोदी का नामांकन गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित एनडीए के तमाम नेताओं की मौजूदगी में हुआ।

वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करते पीएम मोदी।

PM Narendra Modi Nomination : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस सीट से वह तीसरी बार उम्मीदवार हैं। इससे पहले वह लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में इस सीट से विजयी हो चुके हैं। नामांकन भरने से पहले पीएम आज सुबह दशाश्वमेघ घाट गए और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन किया। अपने नामांकन के लिए पीएम सोमवार शाम को वाराणसी पहुंचे और रोड शो किया। इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। रोड शो में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

नामांकन के दौरान पीएम मोदी के चार प्रस्तावक लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर, बैजनाथ पटेल और पं. गणेश्वर शास्त्री भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में मौजूद रहे।

End Of Feed